फोटो नं. 31 कैप्सन-ईद मिलन समारोह में शामिल लोग प्रतिनिधि, मनसाही, प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मदरसों एवं अन्य स्थानों पर ईद मिलन समारोह आयोजित किये गये. इस अवसर पर सिरनिया पश्चिम पंचायत के मदरसा कादरिया नूरिया मदीन तुल ऊलूम, मखदुमपुर एवं रघुनीचक, हुसैनपुर मदरसा में आयोजित मिलन समारोहों में नवनिर्वाचित एमएलसी अशोक अग्रवाल ने हिस्सा लिया. इस मौके पर श्री अग्रवाल ने उपस्थित लोगों, पंचायतीराज प्रतिनिधियों एवं क्षेत्र की जनता को ईद की मुबारकबाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के प्रति शुभकामनाएं प्रकट की. वहीं मखदमपुर मदरसा में श्री अग्रवाल ने मदरसे की छत अपने स्तर पर बनवाने की घोषणा की. इस अवसर पर नौजवान कमिटी द्वारा दोनों ही जगहों पर अच्छी व्यवस्था की गयी थी. समारोहों में रघुनीचक इमाम द्वारा ईद मिलन समारोह के महत्व पर तकरीर की गयी. मखदुम मदरसा में युवा जदयू नेता अब्दुल मन्नान, मो अजहर, मो मजहर, कौसर रजा, हाफिज एहसान, मो सऊद, मो रज्जाक, मो सलाउद्दीन, मो निन्ही, जानिसार अख्तर, भनौवर आलम, ताहिर अली, इस्लाम आजाद, मो नाजिक, मेहराज, वाहिद अली, उपमुखिया फिरोज आलम, वार्ड सदस्य मो मुस्ताक, मो फिरोज, मो इद्रीस, मो समसुद्दीन, नूर आलम, अनिसूर्ररहमान, सिराजुल, सिद्धीक, मो सफीद समेत दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया. वहीं रघुनीचक हुसैनपुर मदरसा में श्री अग्रवाल के साथ बीडीओ उमेश प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष रंजीत सिंह, मुखिया रमेश पासवान, कन्हैया पासवान, पैक्स अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक एवं महत्वपूर्ण अतिथियों ने भाग लिया. यहां की कमिटी में मरंगी के मो जीन्नत, वार्ड सदस्य मो जियाद, मो नियाजुल आदि लोगों ने समारोह को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
एमएलसी अग्रवाल ने लिया ईद मिलन समारोह में हिस्सा
फोटो नं. 31 कैप्सन-ईद मिलन समारोह में शामिल लोग प्रतिनिधि, मनसाही, प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मदरसों एवं अन्य स्थानों पर ईद मिलन समारोह आयोजित किये गये. इस अवसर पर सिरनिया पश्चिम पंचायत के मदरसा कादरिया नूरिया मदीन तुल ऊलूम, मखदुमपुर एवं रघुनीचक, हुसैनपुर मदरसा में आयोजित मिलन समारोहों में नवनिर्वाचित एमएलसी अशोक अग्रवाल ने हिस्सा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement