बारसोई. प्रखंड के तलवा ईदगाह में ईद की पूर्व संध्या पर हिंदू-मुसलिम भाइयों ने मिल कर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. आपसी भाईचारे का परिचय देते हुए ईद की पूर्व संध्या पर इफ्तार का आयोजन किया गया.
इफ्तार में सहयोग करने वालों में बीडीओ राजा राम पंडित, थानाध्यक्ष अभय कुमार यादव, आबादपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार, मो हबीब, मो मुस्ताक, मुखिया नौशाद आलम, सरपंच घनश्याम, फोटिक दास, जय कुमार दास, मो राकेउद्दीन, भवेश राय, बैद्यनाथ दास, अलाउद्दीन, सादल दास, मो खबीर, सरत दास, रिजवान, बुलबुल, रकीब आलम, संतोष दास आदि लोगों ने सहयोग किया.