36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की कटौती से उबल रहे लोग

कटिहार: पिछले दो दिनों से विद्युत की लगातार कटौती की जा रही है. इससे उपभोक्ताओं को इस भीषण गरमी में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. गरमी जब अपने चरम सीमा पर रहती है, तो विभाग द्वारा विद्युत की आपूर्ति में कटौती कर दी जाती है. वर्तमान की बात करें तो सोमवार व […]

कटिहार: पिछले दो दिनों से विद्युत की लगातार कटौती की जा रही है. इससे उपभोक्ताओं को इस भीषण गरमी में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. गरमी जब अपने चरम सीमा पर रहती है, तो विभाग द्वारा विद्युत की आपूर्ति में कटौती कर दी जाती है. वर्तमान की बात करें तो सोमवार व मंगलवार को विद्युत की आपूर्ति की आंख-मिचौनी जारी है. मालूम हो कि कटिहार जिला विद्युत बिल विपत्र भुगतान करने में पूरे बिहार में अव्वल है. लेकिन, विद्युत की सप्लाई इस कदर होना विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ कई सवाल खड़े कर रहे हैं.

पदाधिकारी बयान देने से कन्नी काटते हैं

विद्युत की आपूर्ति ठप हो जाने पर अगर आप टॉल फ्री नंबर पर कॉल करेंगे तो आपकी कॉल सर्वप्रथम रिसीव नहीं होगी. यदि रिसीव हो भी गया तो सकारात्मक जवाब उस ओर से नहीं मिलेगा. वहीं अगर आप सीधा विद्युत एसडीओ व कार्यपालक अभियंता से तालुकात रखते हैं तो इनको कॉल करने पर भी रिसीव नहीं होता है और सीधा आपके पास गरमी से छटपटाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होगा.

डीएम भी हो चुके हैं पुरस्कृत

कटिहार जिले में विद्युत आपूर्ति की स्थिति बदहाल है. लेकिन यह जिला राजस्व देने में अब भी अव्वल है. यही कारण है कि पिछले साल वर्तमान डीएम प्रकाश कुमार को विद्युत विभाग में जिले से सम्मानजनक राजस्व प्राप्त होने पर उन्हें बिहार सरकार ने सम्मानित किया था. लेकिन विडंबना ऐसी की राजस्व में अव्वल रहने के बावजूद अब तक विभाग के द्वारा विद्युत आपूर्ति में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जिसके कारण उपभोक्ता बिजली की कटौती से परेशान हैं.

फोन नहीं उठाते हैं शहरी एसडीओ

विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कटिहार के शहरी एसडीओ शैलेश कुमार को फोन करने पर फोन रिसीव नहीं करते हैं. जिसके कारण अब लोगों का विश्वास विद्युत विभाग के पदाधिकारी के पर से भी उठ गया है. शहरी लोगों में शंकर सिंह, गौतम कुमार, सुजीत कुमार राय, पप्पू शर्मा, छोटू पासवान आदि ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर शहरी एसडीओ को फोन किया जाता है तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जाता है.

क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंता

कार्यपालक अभियंता उमेश भगत ने बताया कि पिछले दो दिनों से कुछ खामियां होने विद्युत की आपूर्ति बाधित हो गयी थी. अब विधिवत इसको सुचारु कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें