फोटो नं. 30 कैप्सन-सालमारी ओपी का हाल आजमनगर . सालमारी ओपी के सूचक पट पर तंबू लगाकर दुकानें सजती है. इस दिशा में सुधार को लेकर सालमारी ओपी प्रभारी एम खां सक्रिय हैं इसके बावजूद सूचक पट पर सजती दुकानें हैं. जिसके कारण बाहर से आने वाले लोगों को इस बात का पता नहीं चल पाता है कि ओपी कहां पर है. काफी ढूंढ़ने पर अगर कोई सज्जन से मुलाकात होने पर तो ओपी का सटीक अता और पता चल जाता है. सूचक पट लगाये जाने का उद्देश्य रहा होगा कि हर किसी को ये मालूम हो कि यहां सालमारी ओपी है. लेकिन, सूचक पट पर दुकानदारों का कब्जा है. जिसे हटाने की दिशा में ओपी अध्यक्ष कितने तत्पर हैं. तस्वीर से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. लोगों का कहना है कि इस दिशा में पुलिस कप्तान छत्रनील सिंह को दिलचस्पी दिखलाने की दरकार है ताकि सूचक अवाम को स्पष्ट रूप से दिखे. प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों की मानें तो अगर पुलिस का सूचक पर अवाम को स्पष्ट रूप से दिखता रहे तो संभवत: अपराधी प्रवृत्ति के लोगों का हौसला पस्त हो सकता है. इतना ही नहीं अपराधों पर भी अंकुश लग सकता है. मालूम हो कि सालमारी ओपी के मुहाने पर स्टेट बैंक है. जहां प्रतिदिन हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है. क्या ऐसे में पूर्ण सुरक्षा की उम्मीद की जा सकती है. हालांकि ओपी व बैंक के मध्य जनहित के लिए बनाये गये सामुदायिक भवन में वर्षों से पुलिस के जवान रहते आ रहे हैं. जिसका प्रतिकूल असर सामाजिक कार्यों पर पड़ता है और सामुदायिक भवन के अंदर जवान रहते है.
BREAKING NEWS
सालमारी ओपी के बाहर सजती हैं दुकानें
फोटो नं. 30 कैप्सन-सालमारी ओपी का हाल आजमनगर . सालमारी ओपी के सूचक पट पर तंबू लगाकर दुकानें सजती है. इस दिशा में सुधार को लेकर सालमारी ओपी प्रभारी एम खां सक्रिय हैं इसके बावजूद सूचक पट पर सजती दुकानें हैं. जिसके कारण बाहर से आने वाले लोगों को इस बात का पता नहीं चल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement