28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसाती पानी निकलने की नहीं है व्यवस्था

प्रतिनिधि, कटिहार, बरसात के दिनों में अगर भारी वर्षा होती है तो शहर में पानी भर जाता है. अगर शहर में पानी भर गया तो इसको निकालने के लिए नगर निगम के पास कोई व्यवस्था नही है. जिसके कारण लोग पानी में चलने को विवश हैं. कटिहार नगर को नगर परिषद से नगर निगम का […]

प्रतिनिधि, कटिहार, बरसात के दिनों में अगर भारी वर्षा होती है तो शहर में पानी भर जाता है. अगर शहर में पानी भर गया तो इसको निकालने के लिए नगर निगम के पास कोई व्यवस्था नही है. जिसके कारण लोग पानी में चलने को विवश हैं. कटिहार नगर को नगर परिषद से नगर निगम का दर्जा मिले करीब पांच वर्ष गुजरने को हैं लेकिन इस मामले का हल अब तक नहीं निकलना बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है. -केस स्टडी – एकशहर के अड़गड़ा चौक में पानी लगना आम बात है. हल्की बारिश में भी इस क्षेत्र में पानी लगता है. पानी ऐसा लगता है कि सभी प्रकार के वाहनों का चलना टेढ़ी खीर साबित होता है. पानी यदि सुख गया तो राहगीर कीचड़ से सने इस सड़क पर चलने पर बेहाल रहते हैं. -केस स्टडी – दोशहर के एमजी रोड में बारिश होने के बाद जल-जमाव होता है. यह सड़क शहर के मुख्य सड़क में शामिल हैं. इस सड़क से प्रतिदिन हजारों लोग गुजरते हैं. पानी एमजी रोड के साथ शहीद चौक तक लग जाती है. इससे राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. वहीं शहीद चौक स्थित बस स्टैंड बरसात के समय तालाब में तब्दील हो जाता है. इससे यात्रियों को भारी कठिनाई होती है. कहते हैं मेयरनगर निगम के मेयर विजय सिंह ने बताया कि पानी निकासी का रास्ता बना हुआ है. पानी लगने के तुरंत बाद पानी निकासी हो जाता है. जहां तक अड़गड़ा चौक का सवाल है. शिवमंदिर चौक से डेहरिया नाका नंबर चार तक रोड सेंसन हो चुका है. रोड व नाला बनने के बाद यह दिक्कत अपने आप खत्म हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें