सुबह आठ बजे बीरपुर का जलस्तर 74.370- और 100785 क्यूसेक पानी का कोसी नदी में निस्तारण किया गया है. पानी के निस्तारण में यहां से वृद्धि आयी है. गंगा नदी का वृद्धि रफ्तार नरम पड़े हैं. इनके जलस्तर में चौबीस घंटे के बीच 10 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है. बाढ़ नियंत्रण कक्ष कटिहार के अनुसार महानंदा नदी के जलस्तर घट रहे हैं. नदी से सुरक्षा के तहत जुड़े छोटे-बड़े सभी तटबंध अब तक सुरक्षित बताये गये हैं. कारी कोसी बरंडी नदियों के जलस्तर बाढ़ खतरे से नीचे है. काढ़ागोला घाट 26.65 व रमायणपुर में 23.10 के जलस्तर पर गंगा नदी प्रवाहित हो रही है. इसके जलस्तर में प्रति घंटे लगभग हाफ सेंटीमीटर की वृद्धि आंकी गयी है. फिलहाल नदियों के तेवर नरम पड़ने से बाढ़ के खतरे थोड़े कम हुए हैं.
Advertisement
महानंदा नरम, कोसी व गंगा नदी उफान पर
कुरसेला: वर्षा के बावजूद नदियों के जलस्तर में वृद्धि की रफ्तार धीमी हुई है. महानंदा नदी का जलस्तर घट रहा है, लेकिन कोसी व गंगा नदी उफान की ओर है. बीरपुर से शनिवार की अपेक्षा रविवार को कोसी नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है. हालांकि, वहां जल स्तर में कमी आने की संभावना […]
कुरसेला: वर्षा के बावजूद नदियों के जलस्तर में वृद्धि की रफ्तार धीमी हुई है. महानंदा नदी का जलस्तर घट रहा है, लेकिन कोसी व गंगा नदी उफान की ओर है. बीरपुर से शनिवार की अपेक्षा रविवार को कोसी नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है. हालांकि, वहां जल स्तर में कमी आने की संभावना जतायी गयी है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार कोसी नदी कुरसेला का जलस्तर 26.290 सेंटीमीटर पर बह रहा है. इनके जलस्तर प्रति घंटे हाफ सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है. नदी के जलस्तर वृद्धि में शनिवार के तुलना में कमी आयी है. नेपाल बराह क्षेत्र का जलस्तर 117.670 व -83750 क्यूसेक पानी का निस्तारण हुआ है.
वर्षा का औसत
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार रविवार को -51.6 मीक् मीक् वर्षा रिकार्ड किया गया है. लगातार वर्षा कृषकों के धान रोपनी में सहायक हुआ है. निचले क्षेत्रों में वर्षा का पानी जमा होने लगा है.
विलीन हो रही जमीन
कटाव के कारण गंगा नदी के आगोश में उपजाऊ जमीन विलीन होती जा रही है. नदी का कटाव रुख विनाशक बना हुआ है. खेरिया बालू टोला तीनधरिया आदि गांव कटाव प्रकोप के निशाने पर बना हुआ है. उपजाऊ भूमि के कटने से प्रभावित क्षेत्र के कृषक जमीन विहीन बन रहे हैं. गंगा नदी का कोप किसानों पर आफत बन कर टूट रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement