36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में छह लोग घायल

फोटो 35 कैप्सन-दुर्घटना ग्रस्त वाहन प्रतिनिधि, फलकाफलका थाना क्षेत्र के अलग-अलग सड़क दुर्घटना में शनिवार को एक महिला, बच्ची सहित छह लोग बुरी तरह घायल हो गया. घायलों का इलाज फलका व कोढ़ा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. जानकारी के अनुसार सुबह आठ बजे शेखपुरा जाने वाली सड़क पर टपुआ के समीप एक टैंपो […]

फोटो 35 कैप्सन-दुर्घटना ग्रस्त वाहन प्रतिनिधि, फलकाफलका थाना क्षेत्र के अलग-अलग सड़क दुर्घटना में शनिवार को एक महिला, बच्ची सहित छह लोग बुरी तरह घायल हो गया. घायलों का इलाज फलका व कोढ़ा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. जानकारी के अनुसार सुबह आठ बजे शेखपुरा जाने वाली सड़क पर टपुआ के समीप एक टैंपो पलट गयी. जिसमें महेशपुर गांव के मो इसराईल (60), भोला ठाकुर (45) पतकैली पूर्णिया निवासी भंगहा गांव की छह वर्षीय रुचि कुमारी, मो तबरेज बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं दोपहर फलका-गेड़ाबाड़ी सड़क पर भरसीया के समीप जैलो कार व मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गयी. इसमें मोटरसाइकिल सवार भवानीपुर के भोला यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं जैलो वाहन पर सवार एक महिला भी जख्मी हो गयी. महिला के नाम का पता नहीं चला है. वह सीधे पूर्णिया इलाज के लिए चली गयी है. इधर सूचना पाते ही फलका थानाध्यक्ष सत्यनारायण राय दोनों घटनास्थल पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें