36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास से कोसों दूर है मुसहरी टोला

बरारी . प्रखंड के शिशिया पंचायत के मुसहरी टोला विकास से कोसों दूर है. महादलित टोला जाने को सड़क नहीं है. पानी की व्यवस्था नहीं है. मुसहरी टोला शिशिया के ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी की उदासीनता को कारण बताया. शिशिया मुसहरी टोला में महादलित परिवार के पचास घर से ज्यादा गांव […]

बरारी . प्रखंड के शिशिया पंचायत के मुसहरी टोला विकास से कोसों दूर है. महादलित टोला जाने को सड़क नहीं है. पानी की व्यवस्था नहीं है. मुसहरी टोला शिशिया के ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी की उदासीनता को कारण बताया. शिशिया मुसहरी टोला में महादलित परिवार के पचास घर से ज्यादा गांव में लगभग चार सौ की आबादी है. लेकिन आजादी के बाद आज भी गांव तक जाने को सड़क नहीं है.

लोग खेतों की पगडंडी से अपने घर आवागमन का एकमात्र साधन है. महादलित टोला के बेचन ऋषि, उत्तम ऋषि, रामेसर ऋषि, चिकन ऋषि, फुचाय ऋषि, झाको ऋषि, बरसी देवी, जानकी देवी, मनोज ऋषि बताते हैं कि गांव तक आवागमन का कोई रास्ता नहीं है.

कई बार विधायक एवं पदाधिकारी को लिखित एवं मौखिक कहा लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. महादलित परिवार ने बताया कि 1990 में प्रेमनाथ जायसवाल विधायक बने तो हमलोग को पर्चा दिला कर बसोवास कराया था. जदयू नेता गुणसागर पासवान ने कहा कि महादलित परिवार को सड़क आवश्यक है. एक विद्यालय है, जो भवन विहीन है. गांव तक जाने का रास्ता नहीं है. पेयजल की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में महादलित का उत्थान कैसे संभव है. प्रखंड प्रमुख नीलम कौर ने जिला पदाधिकारी से मुसहरी टोला जाने के लिए सड़क बनवाने की अपील की. महादलित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क से गांव तक सड़क की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें