कटिहार: कटिहार में समेकित मत्स्य अनुसंधान केंद्र दिसंबर माह तक खुल जायेगा. उक्त बातें प्रेस वार्ता के दौरान कृषि व उद्योग राज्य मंत्री तारिक अनवर ने रविवार को गामी टोला स्थित राकांपा कार्यालय में कही. उन्होंने कहा कि समेकित मत्स्य अनुसंधान केंद्र के लिए कृषि मंत्रलय भारत सरकार के योजना आयोग के पास प्रस्ताव भेज दिया गया है. वही योजना आयोग से स्वीकृति मिलते ही केंद्रीय मंत्रीमंडल इस प्रस्ताव को पारित कर कटिहार में समेकित मत्स्य अनुसंधान केंद्र खुल जायेगी. श्री अनवर ने कहा कि दिसंबर माह तक यह प्रस्ताव पारित हो जायेगी.
केंद्र क ो अमलीजामा पहनाने का कार्य आरंभ कर दिया जायेगा. इस संदर्भ में श्री अनवर ने सूबे के मुख्यमंत्री से भी विचार विमर्श कर उनकी अनुसंधान केंद्र में सहायता मांगी है. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अनुसंधान केंद्र के लिए सहायता देने की बात कही. श्री अनवर ने कहा कि कटिहार से हावड़ा के बीच एक ट्रेन चलाने की मंजूरी रेल बजट में ही दे दी गयी थी. बावजूद कटिहार और हावड़ा के बीच ट्रेन का परिचालन आरंभ नहीं हुआ. जिसको लेकर श्री अनवर ने रेलमंत्री से इस संदर्भ में बात की. जिसमें उन्हें आश्वासन मिला कि दिसंबर माह तक कटिहार से हावड़ा के बीच ट्रेन परिचालन आरंभ हो जायेगा. कटिहार जिले में आयी बाढ़ व सुखाड़ पर भी कृषि व उद्योग मंत्री ने क हा कि कटिहार जिले में बाढ़ व सुखाड़ ने कई पंचायत व प्रखंड को अपने आगोश में ले लिया. जिस कारण इस जिले में काफी क्षति हुई है. वही बाढ़ में राज्य सरकार की ओर से चलाये जा रहे राहत कार्य में थोड़ी अनियमितता की बात कही व राहत कार्य देर से शुरू करने क ी बात कहते हुए कहा कि सुखाड़ के लिए केंद्र सरकार को अनुदान की राशि के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है. जिसके लिए केंद्र से एक टीम आयेगी व सुखाड़ क्षेत्र का दौरा कर उस क्षेत्र का चयन कर जिले को अनुदान की राशि दी जायेगी. श्री अनवर ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का समर्थन किया. जिसमें की वोटर को यह अधिकार मिलना चाहिए कि अगर वह किसी भी जनप्रतिनिधि के पक्ष में मतदान नहीं करना चाहें तो उसके लिए भी एक व्यवस्था इवीएम मशीन में होनी चाहिए. इसके अलावा कटिहार जिला में कृषि योजना को अधिक से अधिक लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए कार्य करने की बात कही. इस मौके पर जिलाध्यक्ष दिलीप विश्वास, पूर्व विधायक मो शकूर, सत्यनारायण प्रसाद सिंह, पूर्व राज्य मंत्री हिमराज सिंह, प्रवक्ता शंकर सिंह, प्रो पीएन केशरी, प्रवक्ता पंकज तमाखुवाला, नगर निगम प्रवक्ता भुवन अग्रवाल, मो असलम, कृष्ण लाल अग्रवाल, शहनवाज खान सहित अन्य एनसीपी कार्यकर्ता उपस्थित थे.