फोटो नं. 36 कैप्सन-विद्यालय की स्थिति प्रतिनिधि, फलकाफलका प्रखंड के सोहथा उत्तरी पंचायत के बरेटा गांव में अवस्थित शिव नारायण सर्वोदय उच्च विद्यालय की स्थापना वर्ष 1952 में हुआ था. विद्यालय के स्थापना के 63 वर्ष बीत जाने के बाद भी विद्यालय कई मूलभूत सुविधा से वंचित है. विद्यालय में कुल लगभग 800 छात्र-छात्राएं हैं, जिसमें दस शिक्षक हैं. जो छात्रों के हिसाब बहुत कम है. विद्यालय में कंप्यूटर की सुविधा तो है परंतु उसे बच्चों को सिखाने वाले कोई शिक्षक नहीं है. विद्यालय में छह भवन है. कई भवन जर्जर है. विद्यालय के एक भवन को पैक्स द्वारा बेस गोदाम के लिए कब्जा कर लिया गया है. विद्यालय का शौचालय अभी भी अर्ध निर्मित जर्जर हालत में है. हालांकि विद्यालय में छात्र 590 है. छात्रा 210 है. परंतु भवन के कमी से बच्चे पठन-पाठन भवन के बरामदे पर किया जाता है. चहारदीवारी की कमी से विद्यालय में जानवर बिना रोक-टोक चले आते हैं. विद्यालय में प्रयोगशाला तो है परंतु कार्यरत नहीं है. पुस्तकालय भी है. पुस्तकालय अध्यक्ष भी पदस्थापित हैं परंतु पुस्तकालय के रख-रखाव के कारण पुस्तक दीमक के हवाले है. विद्यालय में अत्यधिक छात्रों के होने से पढ़ाई में कठिनाई हो रही है. कहते हैं प्रधानाध्यापक प्रधानाध्यापक उमेश कुमार ने बताया कि विद्यालय में शिक्षक की कमी है. चहारदीवारी नहीं रहने के कारण जानवर विद्यालय में चले आते हैं. शौचालय व कई भवन भी जर्जर है. इसको लेकर कई बार वरीय पदाधिकारी को लिखा गया है.
BREAKING NEWS
शिवनारायण सर्वोदय स्कूल में संसाधन का अभाव
फोटो नं. 36 कैप्सन-विद्यालय की स्थिति प्रतिनिधि, फलकाफलका प्रखंड के सोहथा उत्तरी पंचायत के बरेटा गांव में अवस्थित शिव नारायण सर्वोदय उच्च विद्यालय की स्थापना वर्ष 1952 में हुआ था. विद्यालय के स्थापना के 63 वर्ष बीत जाने के बाद भी विद्यालय कई मूलभूत सुविधा से वंचित है. विद्यालय में कुल लगभग 800 छात्र-छात्राएं हैं, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement