फोटो नं. 30 कैप्सन-बांध पर अतिक्रमण का हाल प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड क्षेत्र के आजमपुर शंकर बांध राजापाखड़ स्लूईस गेट पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा होने से आवागमन सहित बाढ़ के वक्त कार्य करने में विभाग को परेशानी होती है. लेकिन, अतिक्रमण को नहीं हटाया जाना कई सवालों को खड़ा करता है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय काढ़ागोला के आजमपुर शंकर तटबंध गुरुमेला से लेकर भवानीपुर, सुखासन तक लोगों द्वारा तटबंध पर अतिक्रमण कर दुकान, मकान, विद्यालय आदि का निर्माण कर चुके हैं. इस ओर विभाग उदासीन हैं. राजापाखड़ स्लूईस गेट के दोनों ओर जबरन झोपड़ी व गुमटी लगा कर दुकान चलाया जा रहा है. तटबंध पर अतिक्रमण के कारण बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. पिछले वर्ष दुकान की आड़ में बैठ कर स्लूईस गेट खोल दिया गया था. जिससे गंगा का पानी सीधे बरारी मुख्यालय गांव की ओर निकलने लगा. लोगों में अफरा-तफरी मच गयी थी. उस वक्त बाढ़ नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता आदि विभागीय पदाधिकारी द्वारा स्लूईस गेट राजापाखड़ से अतिक्रमण हटाने का संकल्प लिया था. किंतु बाद में छोड़ दिया गया. अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के प्रवक्ता चंद्रमोहन सिंह, महेश सिंह, कोषाध्यक्ष सह उपमुखिया धनजीत यादव, बापू सामाजिक विकास संस्था के नागेंद्र चौरसिया, लोजपा अध्यक्ष परविंदर सिंह, भोला सिंह, भाजपा नेता उमेश चौरसिया, कांग्रेस नेता आजाद अंसारी, राजद अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी, सुरेश मेहता ने कहा कि बाढ़ पूर्व स्लूईस गेट राजापाखड़ तटबंध पर पुल गेट के ऊपर अतिक्रमण को हटाये जाने को अनिवार्य बताया है. विभाग को इस ओर कड़े कदम उठाने चाहिये ताकि आम लोग बाढ़ में हिफाजत की जा सके.
BREAKING NEWS
आजमपुर शंकर बांध पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा
फोटो नं. 30 कैप्सन-बांध पर अतिक्रमण का हाल प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड क्षेत्र के आजमपुर शंकर बांध राजापाखड़ स्लूईस गेट पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा होने से आवागमन सहित बाढ़ के वक्त कार्य करने में विभाग को परेशानी होती है. लेकिन, अतिक्रमण को नहीं हटाया जाना कई सवालों को खड़ा करता है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय काढ़ागोला के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement