23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहगीरों को हुई भारी परेशानी

आक्रोशित लोगों ने इस दौरान विद्युत विभाग व प्रशासन के विरोध में की नारेबाजी कटिहार: नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मुहल्ले में ट्रांफारमर जल जाने के कारण कई दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप है, जिससे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को सड़क पर टायर जलाते हुए घंटो मुख्य सड़क को बाधित कर हंगामा किया. सड़क […]

आक्रोशित लोगों ने इस दौरान विद्युत विभाग व प्रशासन के विरोध में की नारेबाजी

कटिहार: नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मुहल्ले में ट्रांफारमर जल जाने के कारण कई दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप है, जिससे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को सड़क पर टायर जलाते हुए घंटो मुख्य सड़क को बाधित कर हंगामा किया. सड़क के बाधित हो जाने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

आक्रोशित लोगों ने इस दौरान विद्युत विभाग व प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी की. वहीं लोगों ने विद्युत पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रांसफारमर पिछले पांच दिनों से जला पड़ा है, लेकिन विभाग इसकी सुधि तक नहीं ले रहा है.

स्थानीय लोगों में पूर्व वार्ड पार्षद मो अली राज, मो अरमान रजा, मो सलीम, युनूस शाबिर आदि ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व यहां 200 केबी का ट्रांसफारमर लगाया गया था, जिसे साजिश के तहत हटा कर एक केवी का ट्रांसफारमर लगा दिया गया. ट्रांसफारमर पर अधिक लोड होने के कारण लो वोल्टेज की समस्या हमेशा बनी रहती है और बार-बार फेज उड़ जाता है. इसी के चलते कुछ ही दिनों में ट्रांसफारमर जल गया. वहीं जब ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत अभियंता से की गयी तो अभियंता ने इन लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आक्रोशितों लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें