36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ की पूर्व तैयारी को लेकर बैठक

फोटो नं. 32 बाढ को लेकर बैठक करते पदाधिकारी प्रतिनिधि, मनसाही, प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बाढ़ आपदा की पूर्व तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित हुई. अंचलाधिकारी प्रभात कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रखंड क्षेत्र के 5 बाढ़ प्रभावित पंचायतों साहेबनगर, कुरेठा, भेड़मारा, मोहनपुर एवं चितौरिया में एहतियाती सुरक्षा उपाय के […]

फोटो नं. 32 बाढ को लेकर बैठक करते पदाधिकारी प्रतिनिधि, मनसाही, प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बाढ़ आपदा की पूर्व तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित हुई. अंचलाधिकारी प्रभात कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रखंड क्षेत्र के 5 बाढ़ प्रभावित पंचायतों साहेबनगर, कुरेठा, भेड़मारा, मोहनपुर एवं चितौरिया में एहतियाती सुरक्षा उपाय के तौर पर ऊंचे शरणस्थलियों की चयनित सूची पर विचार-विमर्श किया गया. इन शरण स्थलियों में साफ पानी की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा समेत अन्य बिंदुओं पर प्रस्ताव आये. सीओ श्री कुमार ने बताया कि इसके अलावा आवाजाही के लिए 10 निजी नावों की व्यवस्था की गयी है. जिसके जरिये आपदा की हालत में भी लोग अपने गंतव्य तक जा सके. इसके अतिरिक्त 10 गोताखोर एवं 10 लाइफ जैकेट की व्यवस्था की गयी है. बैठक में पदाधिकारियों ने पंचायत के मुखिया से अपील की कि वे आपदा के मद्देनजर सतर्क रहें एवं समन्वय की ्रस्थिति कायम करने में सहायता करें. इस अवसर पर बीडीओ उमेश प्रसाद सिंह, प्रखंड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष बलराम पोद्दार ,थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, मुखिया रमेश पासवान, शशि मंडल एवं सलखू मुर्मू, महेश मंडल, फिरोज आलम एवं अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें