36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुमे की नमाज के लिए मसजिदों में उमड़ी भीड़

कटिहार : शुक्रवार से रमजान का पाक महीना शुरू हो गया. मुसलिम समुदाय के लिए यह रमजान का माह पाक व बरकतों का महीना है. लोगों ने शुक्रवार को रोजा रख पहले जुमा की नमाज अदा किया. जुमा की नमाज अदा करने के लिए मुसलिम समुदाय की भीड़ शहर के विभिन्न मसजिदों में देखी गयी. […]

कटिहार : शुक्रवार से रमजान का पाक महीना शुरू हो गया. मुसलिम समुदाय के लिए यह रमजान का माह पाक व बरकतों का महीना है. लोगों ने शुक्रवार को रोजा रख पहले जुमा की नमाज अदा किया. जुमा की नमाज अदा करने के लिए मुसलिम समुदाय की भीड़ शहर के विभिन्न मसजिदों में देखी गयी. जामा मसजिद बाटा चौक, डेहरिया मसजिद, मिरचाईबाड़ी स्थित मसजिद, चौधरी मुहल्ला मसजिद में हजारों रोजेदारों ने जुमा की नमाज अदा किया. रमजान बरकतों का माह कहा जाता है.

मुसलमान भाई सुबह से शाम तक भूखे-प्यासे रहते हैं और इबादत करते हैं. रोजेदार इस महीने में जितनी इबादत करें उतना ही शबाब उन्हें मिलता है. रोजेदारों इफ्तार की खरीदारी जम कर कर रहे रोजेदारों द्वारा इफ्तार की खरीददारी जोरों पर की जा रही है. शेहरी के लिए दूध, दही, ब्रेड, नान, फल, खजूर, सेवई की मांग बढ़ गयी है. शहर में इन सामग्रियों के लिए दुकानें सज गयी है.

बाटा चौक, फलपट्टी, बड़ा बाजार, मिरचाईबाड़ी चौक इत्यादि जगहों पर रोजेदार इफ्तार सामग्रियों की खरीददारी जोरों से कर रहे हैं. आपसी सौहार्द का प्रतीक है ईद-उफ-फितर का पर्व एक माह के रोजा के बाद मुसलिम समुदाय के महान पर्व ईद-उल-फितर (ईद) का पर्व आता है. यह पर्व आपसी सौहार्द का प्रतीक है. मुसलिम भाई इस दिन दूसरे समुदाय के इष्ट मित्रों को सेवईयां खिला कर और एक-दूसरे को गला लगा कर मुबारक बाद देते हैं. वहीं इफ्तार में भी अन्य समुदाय के लोगों को आमंत्रित कर रोजा तोड़ते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें