बलिया बेलौन : बलिया बेलौन के तैयबपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रैयांपुर वर्ष 1995 में महानंदा नदी कटाव से विस्थापित होकर तटबंध के किनारे झोपड़ी में चल रहा है. विद्यालय पहुंचने का रास्ता नहीं होने से बच्चे विद्यालय आने से कतरा रहे हैं. जिससे मध्यान भोजन में बड़े पैमाने पर घपला होने की बात ग्रामीणों ने बताया. जदयू नेता महबूब आलम, मनोज दास, सबूल आलम, मो मुशफिक कमाली ने बताया कि विद्यालय में 15 से 20 बच्चे उपस्थित रहता है.
लेकिन उपस्थिति पंजी में 220 छात्रों की उपस्थिति बनाया जाता है. इसकी शिकायत एमडीएम प्रभारी, बीडीओ से किये जाने के बावजूद कुछ कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने बताया कि हस्ताक्षर युक्त आवेदन बारसोई एसडीओ को देकर जांच के बाद प्रधानाध्यापक पर विभागीय कार्रवाई की मांग करेंगे. कहते हैं प्रधानाध्यापक प्रधानाध्यापक चिराग आलम ने बताया कि खाना वितरण के समय बच्चे विद्यालय पहुंच जाते हैं. इसलिए अतिरिक्त बच्चों की हाजिरी बनाना मजबूरी है.