कोढ़ा : हाई वोल्टेज तार के संर्पक में आने से परमानंद सिंह (50) की मौत महिनाथपुर चौक के पास हो गयी. मालूम हो कि मृतक परमानंद सिंह बक्सर में सरकारी अमीन के पद पर कार्यरत थे. गुरुवार को अवकाश पर अपने घर महिनाथपुर आया हुआ था. जहां अरुण चौधरी के जमीन नापी करने के दौरान 11000 हाई वोल्टेज तार में सटने से मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने परमानंद सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा लाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक के परिवार वाले स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे एवं शव को कोढ़ा थाना पुलिस के सूचना उपरांत कार्रवाई में लगी थी. मृतक के परिवार में पत्नी अनिशा देवी, पुत्र जयकृष्ण कुमार, मिट्ठू कुमार, पुत्री सोनी कुमारी, मुन्नी कुमारी, बंटी कुमारी शामिल हैं.