15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हितों को लेकर प्रतिपक्ष के नेता को मांग पत्र सौंपा

फोटो नं. 33 कैप्सन-प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव को ज्ञापन सौंपते कोढ़ा . ऑल इंडिया रिपोर्ट्स एसोसिएशन बिहार प्रदेश द्वारा पत्रकारों पर हो रहे जुल्म के खिलाफ बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव को ज्ञापन सौंपा. मालूम हो कि इन दिनों लगातार किसी न किसी बहाने भारत के चौथे स्तंभ पर जुल्म हो […]

फोटो नं. 33 कैप्सन-प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव को ज्ञापन सौंपते कोढ़ा . ऑल इंडिया रिपोर्ट्स एसोसिएशन बिहार प्रदेश द्वारा पत्रकारों पर हो रहे जुल्म के खिलाफ बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव को ज्ञापन सौंपा. मालूम हो कि इन दिनों लगातार किसी न किसी बहाने भारत के चौथे स्तंभ पर जुल्म हो रहा है तथा सच्ची खबर प्रकाशित होने पर पत्रकार के प्रति द्वेष की भावना उत्पन्न हो जाती है और गलत आरोप लगा कर थाना में हो या अन्य जगहों पर कोई बहाना बना कर जुल्म ढाहे जाते हैं. बीते दिनों कटिहार के आजमनगर के पत्रकार पर शराब माफिया द्वारा थाना में झूठा मुकदमा कर दिया गया. उत्तर प्रदेश पर भी पत्रकार के उपर हमला बोल जिंदा जलाया गया. साथ ही समाचार संकलन को भी लेकर असामाजिक तत्व द्वारा कोई न कोई आरोप लगाया जाता रहा है. इन सभी बातों को लेकर ऑल इंडिया रिपोर्ट्स एसोसिएशन बिहार प्रदेश द्वारा कोढ़ा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे. बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव को संघ के अध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र, प्रदेश सचिव गोपाल कृष्ण यादव, रतन पासवान, अखिलेश जयसवाल, श्रवण शर्मा, आलोक मेहता, नवीन कुमार, जयचंद्र कुमार, सितेश कुमार सिंह, तौफीक आलम, हरिओम कुमार, अली अहमद सहित दर्जनों पत्रकार मौके पर उपस्थित होकर ज्ञापन सौंपा तथा बिहार में पत्रकार पर हो रहे हमले को लेकर विधानसभा में आवाज उठाने के साथ-साथ एक प्रस्ताव को लागू कर पत्रकार के हित में सुरक्षा व सम्मान लाने की बात कही. वहीं नेता ने विश्वास दिलाया कि आने वाले सत्र में इस बात को उठाया जायेगा और बिहार में शक्ति के साथ लागू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें