Advertisement
ऑटो पलटा, भाई-बहन की मौत
कटिहार: कटिहार जिले के प्राणपुर-लाभा मुख्य मार्ग के खुशहालपुर गांव के गिरजाघर के पास एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें एक ही परिवार के दो भाई-बहन की मौत हो गयी. घटना में तीन महिलाएं व आठ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को लोगों की मदद से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य […]
कटिहार: कटिहार जिले के प्राणपुर-लाभा मुख्य मार्ग के खुशहालपुर गांव के गिरजाघर के पास एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें एक ही परिवार के दो भाई-बहन की मौत हो गयी. घटना में तीन महिलाएं व आठ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायलों को लोगों की मदद से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. चिकित्सक ने दो महिला सहित एक बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व मामले की जांच में जुट गयी. उधर, घटना के बाद ऑटो चालक फरार है.
विदाई लेने जा रहे थे : मनसाही थाना क्षेत्र के सहजा हावर में एसलीम के घर सोमवार को उसकी पुत्री की शादी हुई थी. लड़की की विदाई के लिए एसलीम के घर से प्राणपुर के तारापुर जाने के लिए दो ऑटो किराये पर लाये गये. एक ऑटो पर घर के बड़े-बुजुर्ग व दूसरे ऑटो पर घर की महिलाएं व बच्चे सवार होकर विदाई कराने के लिए निकले. सहजा हावर से एक ऑटो, जिसमें बड़े बुजुर्ग शामिल थे, वह आगे निकल पड़ा. पीछे से महिलाओं व बच्चों वाला दूसरा ऑटो भी चला. प्राणपुर खुशहालपुर गिरजाघर के पास दूसरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें सवार महिलाएं सहित बच्चें गंभीर रूप से घायल हो गये.
एक ने अस्पताल, तो दूसरे ने रास्ते में तोड़ा दम : घटना को देख चालक ऑटो छोड़ कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायलों को ऑटो से निकाला. इस बीच आगे बढ़ गये पहले ऑटोवाले को घटना की सूचना मिल गयी. वे सभी घटनास्थल पर पहुंचे व घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राणपुर में भरती कराया. वहां इलाज के दौरान माइना खातून (12) पिता मुस्तफा की मौत हो गयी. घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने माइना के भाई जहांगीर सहित अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल ले जाने के दौरान जहांगीर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. एक ही परिवार से दो बच्चों की मौत से परिजन टूट गये. घटना की जानकारी मिलते ही प्राणपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. पुलिस को चालक का ड्राइविंग लाइसेंस मिला है. इसमें ड्राइवर का नाम मनोज कु मार साह पिता राजेंद्र साह प्राणपुर निवासी लिखा हुआ है.
घायलों में अधिकतर बच्चे
दुर्घटनाग्रस्त ऑटो में महिलाएं व बच्चे सवार थे. घायलों में रोजिना खातून (35) पति माजिद अली, नसीमा बीबी (30), फदुन निशा पिता फकीर, अब्दुल करीम (10) पिता आयीस, दिलवर (13), दुखु मियां (10) पिता स्व आयद, अरजाउल (5) पिता यासीन, ताजनुर खातून (12) पिता तजामुल हक, प्रिया खातून (3) पिता तजामुल, शफीना खातून (13) पिता ताहिद अली, बाबुल (10), रूखसाना खातून (7) शामिल हैं. इसमें रोजिना, नसीमा व अब्दुल करीम की गंभीर अवस्था को देख उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement