फोटो नं. 34,35 कैप्सन-भूमि की जांच करने जाते एसडीओ व थानाध्यक्षों के साथ बैठक करते एसपी आजमनगर . थाना क्षेत्र के मरिया गांव में सोमवार की देर रात्रि दो पक्षों के बीच कब्रिस्तान व छठ घाट की जमीन को लेकर उठे विवाद के बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की सूचना के बाद प्रशासनिक महकमों में हलचल मच गयी. घटना की सूचना मिलने पर आजमनगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन विवाद इतना ज्यादा तूल पकड़ चुका था कि कोई भी पक्ष उनकी बातों को सुनने को तैयार नहीं हुआ. स्थिति हाथों से निकलता देख थानाध्यक्ष ने वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही देर रात्रि पुलिस कप्तान छत्रनील सिंह, एसडीओ बारसोई फिरोज अख्तर, इंस्पेक्टर विवेकानंद सिंह, बीडीओ आजमनगर पूरण साह मौके पर पहुंचे. जहां भारी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को समझा बुझा कर स्थिति पर किसी तरह नियंत्रण किया गया. एसपी छत्रनील सिंह ने दोनों पक्षों की बातों को सुना और आपसी समझौता कराया गया. मंगलवार की अहले सुबह भी एसपी ने दोनों पक्षों से बात कर समझौता किया. विदित हो कि मरिया गांव में कई बार कब्रिस्तान व छठ घाट के जमीन को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है. ग्रामीणों द्वारा वर्षों से उक्त जगह पर पुलिस की एक टुकड़ी तैनात करने की मांग की जाती रही है. लेकिन इस ओर पुलिस का कोई ध्यान नहीं है. उधर एसपी श्री सिंह ने थानेदारों की बैठक बुला कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं. उन्होंने थानेदारों को विभिन्न प्रकार के मामलों को लेकर भी टास्क दिये है कि किन मामलों से किस प्रकार निबटना है. ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन अगर समय पर नहीं आती तो संभवत: बड़ा हादसा हो सकता था.
BREAKING NEWS
दो पक्षों का विवाद पुलिस-प्रशासन ने निबटाया
फोटो नं. 34,35 कैप्सन-भूमि की जांच करने जाते एसडीओ व थानाध्यक्षों के साथ बैठक करते एसपी आजमनगर . थाना क्षेत्र के मरिया गांव में सोमवार की देर रात्रि दो पक्षों के बीच कब्रिस्तान व छठ घाट की जमीन को लेकर उठे विवाद के बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की सूचना के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement