बलरामपुर . बलरामपुर प्रखंड के शाहपुर पंचायत अंतर्गत भेलाई चौक से टटोल गांव तक सड़क के किनारे पौधारोपण योजना के तहत लगा जामुन, नीम, मेहगुनी के पौधों को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया है. पंचायत के मुखिया अबु तालीब ने बताया कि योजना संख्या 4/2013-14 में सैकड़ों पौधे लगाये गये थे. पौधों की देख-रेख कर यह करीब 15 फीट तक बढ़ गया था. मंगलवार की रात किसी शरारती तत्व द्वारा अधिकांश पौधों को बीच से तोड़ दिया है. इसकी सूचना बलरामपुर थाना में देने के साथ-साथ प्रभारी बीडीओ को भी दे दी गयी है. मुखिया अबू तालीब ने कहा कि हो सकता है कोई राजनैतिक द्वेष के कारण भी ऐसा किया होगा. उन्होंने कहा कि इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए एवं दोषियों के खिलाफ कई कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी योजना एवं सरकारी जमीन पर लगा इस तरह पौधों को नष्ट करने से एक तरफ राजस्व की हानि हुई है. वहीं पर्यावरण संरक्षण को खतरा उत्पन्न होगा. जिसने भी ऐसा किया, वह अपराध किया है. इसकी जांच होनी चाहिए. ज्ञात हो कि बिहार सरकार द्वारा मनरेगा योजना के तहत पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया है. शाहपुर पंचायत में अब तक कई हजार पौधे लगाया गया है.
BREAKING NEWS
लगाये गये पौधे को किया नष्ट
बलरामपुर . बलरामपुर प्रखंड के शाहपुर पंचायत अंतर्गत भेलाई चौक से टटोल गांव तक सड़क के किनारे पौधारोपण योजना के तहत लगा जामुन, नीम, मेहगुनी के पौधों को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया है. पंचायत के मुखिया अबु तालीब ने बताया कि योजना संख्या 4/2013-14 में सैकड़ों पौधे लगाये गये थे. पौधों की देख-रेख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement