28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़ों का वारा-न्यारा, आरोपी हुए चंपत

कटिहार: करोड़ों के केसीसीऋण का घोटाला करने वाले सारे आरोपी चंपत हो गये हैं. उधर पुलिस भी इन लोगों की गिरफ्तारी को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है. हालांकि, फर्जी एलपीसी के जरिये डंडखोरा प्रखंड के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सौरिया शाखा से एक करोड़ से अधिक का केसीसी ऋण के घोटाले से प्रखंड में […]

कटिहार: करोड़ों के केसीसीऋण का घोटाला करने वाले सारे आरोपी चंपत हो गये हैं. उधर पुलिस भी इन लोगों की गिरफ्तारी को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है. हालांकि, फर्जी एलपीसी के जरिये डंडखोरा प्रखंड के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सौरिया शाखा से एक करोड़ से अधिक का केसीसी ऋण के घोटाले से प्रखंड में हड़कंप मचा हुआ है. फर्जीवाड़ा में 118 फर्जी एलपीसी व 5 एलपीसी के साथ छेड़ छाड़ कर कुल 123 केसीसी ऋण लेने का मामला सामने आने के बाद ऐसे लोग फरार हो हैं. हालांकि, प्राथमिकी के बाद डंडखोरा पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अब तक कोई पहल नहीं की है. स्थानीय अदालत में डंडखोरा पुलिस द्वारा वारंट निर्गत कराये जाने की अपील भी नहीं की गयी है.
ऐसे होती है फर्जीवाड़ा
फर्जीवाड़ा का यह खेल सामने आने के बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा शुरू हो गयी है. जानकार बताते है कि प्रखंड में दो चार ऐसे लोग है जिनके पास संबंध विभाग व कार्यालय के मोहर एवं अधिकारियों के हस्ताक्षर करने का हुनर प्राप्त है.
इसी हुनर के बल पर बैंक व अन्य दफ्तरों को झांसा देकर चूना लगाते रहे है. इस मुहिम में शामिल नटवर लाल की वजह से कई लोग सरकारी राजस्व का चूना लगा कर मालामाल बन रहे है. जब लाभुक के पास ऋण चुकता करने व अन्य तरह की नोटिस पहुंचता है तब वह लाभुक भौंचक रह जाते है.
किसके नाम से लिया गया है केसीसी ऋण
सीबीआइ सौरिया से केसीसी ऋण से जुड़े फर्जी एलपीसी धारक के नाम बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पूर्णिया से डंडखोरा थाना को उपलब्ध कराया गया है. उसके अनुसार डंडखोरा पंचायत के घोघरा गांव के संतोष कुमार, रघेली पंचायत के शुकदेव केवट, जगदेव केवट, तेतरी देवी, हरेराम केवट, हरेकृ ष्ण केवट, जयप्रकाश केवट, जगरनाथ केवट, गुजाई शर्मा, हवट मंडल, मनिकांत झा, विलास शर्मा, बिनोद यादव, विंदेश्वर केवट, बदरी यादव, प्रसादी शर्मा, मीना देवी, गुलाब नारायण झा, श्यामानंद मंडल, जगदीश केवट,कृ ष्णानंद झा, सुशीला देवी, दिलीप कुमार झा, बेचन शर्मा, वकील यादव, लालकृष्ण ठाकूर, निर्भय कुमार मंडल, मोती लाल पोद्दार, मनोज यादव, सुनीता देवी, पीरू केवट, सुमित्र देवी, भीष्म पितामह केवट, सुनील मंडल, प्रकाश के वट, अजय कुमार भगत, नारायण मंडल, मदन लाल शर्मा, श्रवण केवट, रामानंद केवट, प्रमोद केवट, गोविंद कुमार, गणोश मंडल, राजेश कुमार शर्मा, बबलु केवट, भागीरथ केवट, शोभा कुमारी, मुरली पोद्दार, योगेंद्र केवट, डोमायी लाल मंडल, संजय कुमार पोद्दार, धनराज केवट, अनिता देवी, मांगन मंडल, हुकना मुमरू, विक्रम केवट, बेचन केवट, प्रसादी केवट, मेवा लाल केवट, सुखदेव शर्मा, चिंतामणी केवट, राजकुमार केवट शामिल है.
द्वाश्य पंचायत के ये लोग हैं शामिल
द्वाश्य पंचायत के रेमुन निशा, गोदायी यादव, शंकरानंद यादव, कमलदेव मंडल, उर्मिला देवी, प्रदीप शर्मा, मंटू शर्मा, राजेश कुमार मंडल,बिरजु उरांव, सरीफुद्दीन, सरोज विश्वास, राजु यादव, आनंदी लाल पाठक, रोहित सदा, राजेश मंडल,अवधेश कुमार महतो, बीबी गुलशन, कमरूद्दीन खां, दिलीप कुमार शर्मा, संतोष कुमार दास, चंदन कुमार दास, राम किशोर महतो, गोपाल प्रसाद साह, सौरिया के परमानंद विश्वास, नौशाद आलम, सदाब अहमद, मंसूरआलम, मुस्ताक अहमद, इंतकाब आलम, इस्तिहाक अहमद, निसार अहमद, आसित इकबाल, फैय्याज अहमद, साबिर, परमानंद दास, अशोक कुमार शर्मा, मन्ववर हुसैन,नसीमुद्दीन अहमद, ग्यास सरवर, गुलाम मुस्तफा, जावेद अली, अजरुन दास, निर्मल कुमार विश्वास, वैजू शर्मा, एकलाकुर रहमान, शेख ऋयाजुद्दीन शामिल है.
डंडखोरा के इन लोगों पर है आरोप
वसीम खां, गुलाम कादिर, नईम चांद खां, बरुआ टोला के चंद्रदेव महतो, शाहपुरा के सुखेश्वर महतो, देवखंड के पाको देवी, सोम मुमरू, मुन्नी देवी,भमरेली के सीताराम मंडल, शंकर शर्मा,कंदरपेली के लियाकत हुसैन, खोदजा खातून, नोहरी के अशोक कुमार मंडल शामिल हैं. जिसके नाम से केसीसी ऋण लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें