Advertisement
तोड़फोड़ के बाद दुकान में लगायी आग, लाठीचार्ज
आजमनगर: शराबी पतियों से तंग आकर महिलाओं ने रविवार को सालमारी-बारसोई मुख्य पथ पर नारायणपुर चौक के समीप स्थित सरकारी शराब की दुकान में जम कर तोड़फोड़ की. यही नहीं गुस्सायी महिलाओं ने शराब की दुकान को आग के हवाले कर दिया. शराब के विरुद्ध मोरचा संभालते हुए महिलाओं ने आग पर काबू पाने के […]
आजमनगर: शराबी पतियों से तंग आकर महिलाओं ने रविवार को सालमारी-बारसोई मुख्य पथ पर नारायणपुर चौक के समीप स्थित सरकारी शराब की दुकान में जम कर तोड़फोड़ की. यही नहीं गुस्सायी महिलाओं ने शराब की दुकान को आग के हवाले कर दिया. शराब के विरुद्ध मोरचा संभालते हुए महिलाओं ने आग पर काबू पाने के लिए पहुंचे अगिAशमन दस्ते को भी खदेड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ मौके पर पहुंचे व महिलाओं को शांत कराने की कोशिश की. उग्र महिलाओं को देखते हुए पुलिस को लाठियां भी चलानी पड़ी, लेकिन महिलाओं ने विरोध कर उन्हें भी भगा दिया. एसडीओ के आने के बाद ही महिलाएं शांत हुई.
दुकानें खुली तो इससे अधिक विस्फोटक होगी स्थिति : महिलाओं ने एसडीओ से साफ कह दिया है कि अगर इस स्थान पर दोबारा शराब की दुकानें खुली, तो स्थिति इससे भी अधिक विस्फोटक हो जायेगी. विरोध प्रदर्शन में दर्जनों महिलाएं शामिल थी. आक्रोशित महिलाओं का कहना था कि घर के पुरुष शराब में दिन भर की कमाई गंवा देते हैं. इससे स्थिति यह हो गयी है कि बच्चों को खाने के लाले पड़ रहे हैं. इसका विरोध किये जाने पर पुरुष घर में महिलाओं के साथ मारपीट करते हैं. इससे बच्चों पर जहां प्रतिकूल असर पड़ रहा है, वहीं घर में दिनों दिन आर्थिक तंगी होती जा रही है. ऐसे में शराब की दुकान को बंद कराने के अलावा कोई चारा नहीं है.
पुलिस-ग्रामीणों के बीच नोक-झोंक
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद, सालामारी ओपी अध्यक्ष मोहसिन खां सदल बल पहुंचे. पुलिस कर्मियों को भी महिलाओं का कोपभाजन बनना पड़ा. इस बीच पुलिस ने आक्रोशितों को शांत नहीं होते देख उस पर लाठियां भी चलायी. जवाब में महिलाओं ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर उन्हें भगा दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस व ग्रामीणों में काफ ी नोक-झोंक हुई. घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीओ फिरोज अख्तर मौके पर पहुंचे. एसडीओ के समझाने-बुझा के बाद आक्रोशित महिलाएं व छात्रएं शांत हुई.
बोले अधिकारी
शराब ठेका पर महिलाओं द्वारा आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया है. वहां काफी क्षति भी पहुंचायी गयी है. वह शराब का ठेका निर्मल बूबना का है. इस मामले में अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. यदि आवेदन मिलता है तो आगे कार्रवाई की जायेगी. मामले पर नजर रखी जा रही है.
चंद्रिका प्रसाद, एसडीपीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement