36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे की चोरी की गयी समान बरामद, आरोपी कबाड़ दुकानदार फरार

फोटो-35 कैप्सन जब्त किया गया समान के साथ आरपीएफ के अधिकारी पुलिस कर्मी प्रतिनिधि, बारसोईरेलवे सुरक्षा बल बारसोई के जवानों ने बारसोई बाजार मसजिद चौक के समीप विष्णु साह के कबाड़ खाना में शुक्रवार की दोपहर छापेमारी कर रेलवे से चोरी हुआ समान बरामद किया है. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे आरपीएफ सब इंस्पेक्टर अरुण […]

फोटो-35 कैप्सन जब्त किया गया समान के साथ आरपीएफ के अधिकारी पुलिस कर्मी प्रतिनिधि, बारसोईरेलवे सुरक्षा बल बारसोई के जवानों ने बारसोई बाजार मसजिद चौक के समीप विष्णु साह के कबाड़ खाना में शुक्रवार की दोपहर छापेमारी कर रेलवे से चोरी हुआ समान बरामद किया है. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे आरपीएफ सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि बुधवार को आजमनगर रेल गेट एनसी 67 से रेलवे की सामान चोरी हुई थी. खोज बीन करने पर ऑटो चालक दिलीप साह के द्वारा सामान उक्त कबाड़ खाना में पहुंचाने की बात सामने आयी. ड्राइवर की निशानदेही पर उक्त कबाड़ खाने में टीम गठित कर छापेमारी की गयी. जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि सुनील कुमार, पंसस मुनिम चौधरी की उपस्थिति में प्राप्त सामनों को जब्त कर लिया गया. जब्त समानों में बुम लोक रड, वेट, एंगल, कनेक्टिंग आदि पचास से साठ की संख्या में सामान शामिल है. छापेमारी टीम का सहयोग स्थानीय बारसोई थाना के सहायक अवर निरीक्षक हरेंद्र सिंह, हेमंत प्रसाद, हेड कास्टेबल ताहिर खान, एके सिंह शामिल थे. जब्त समानों को आरपीएफ ने अपने कब्जे में ले लिया. वही कबाड़ दुकानदार गिरफ्तार के लिए पुलिस प्रयत्नशील है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें