जबकि पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो, हड़ताली स्वास्थ्य कर्मियों ने समर्थन में कूद पड़े.
Advertisement
स्वास्थ्य सेवाएं होती जा रही चौपट
कटिहार: संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के बेमियादी हड़ताल पर रहने की वजह से चौथे दिन भी स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरायी. गुरुवार को कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अनुमंडलीय अस्पताल में नियमित टीकाकरण बाधित रहा. हालांकि सिविल सजर्न ने टीकाकरण होने का दावा किया है. इस बीच सिविल सजर्न ने हड़ताल की गंभीरता को ेदेखते हुए स्वास्थ्य विभाग […]
कटिहार: संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के बेमियादी हड़ताल पर रहने की वजह से चौथे दिन भी स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरायी. गुरुवार को कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अनुमंडलीय अस्पताल में नियमित टीकाकरण बाधित रहा. हालांकि सिविल सजर्न ने टीकाकरण होने का दावा किया है. इस बीच सिविल सजर्न ने हड़ताल की गंभीरता को ेदेखते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को त्रहिमाम संदेश भेजा है.
कई क्षेत्रों में स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के नेताओं की पहल पर एएनएम व आशा टीकाकरण अभियान से दूर रही. स्थानीय सदर अस्पताल सहित अनुमंडलीय अस्पताल मनिहारी, बारसोई, रेफरल हॉस्पीटल बरारी, के अलावा प्राथमिक व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवा प्रभावित रही. ओपीडी में मरीजों को कम देखा जा रहा है. जबकि राज्य सरकार व सिविल सजर्न ने कई प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को यह निर्देश दिया है कि ओपीडी सहित किसी भी कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न करने वाले संविदा कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराये. धरना प्रदर्शन में अजय कुमार, मुके श कुमार, अनिमेश कुमार, कनकलता कुमारी, अमित वर्मा, मनोज कुमार, सहित अन्य लोग शामिल थे.
सीएस ने लिखा पत्र
सिविल सजर्न डॉ सुभाष चंद्र पासवान ने संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल को गंभीरता को देखते हुए प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग को पूरी स्थिति से अवगत कराया है. प्रधान सचिव को लिखे पत्र में सीएस ने कहा है कि एनएचएम के संविदा कर्मियों के साथ साथ ममता, आशा, डाटा इंट्री आपरेटर व 102 ऐंबूलेंस कर्मी भी हड़ताल पर है. इससे स्वास्थ्य सेवा चरमरा गयी है. आठ जून से होने वाले मिशन इंद्र धनूष कार्यक्रम भी प्रभावित होगी.
धरना में पहुंचे पूर्व मंत्री
हड़ताल के समर्थन में सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर संविदा कर्मियों द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन के समर्थन में गुरूवार को पूर्व मंत्री डॉ राम प्रकाश महतोपहुंच गये है. डॉ महतो ने संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के मांगों का समर्थन करते हुए हड़ताल समाप्त कराने की मांग की है.
अमदाबाद में भी डटे हैं कर्मी
अमदाबाद . प्रखंड के सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मी एवं आशा कार्यकर्ताओं चौथे दिन भी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर डटे रहे. जिससे स्वास्थ्य सेवा के कार्यो पर व्यापक असर पड़ रहा है. मौके पर सचिव संध्या देवी, प्रवक्ता रानी बेसेंट, गौतम कुमार, विधुरतन शर्मा, संगीमा, मानवी, सुप्रिया, बीनू, मीना सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement