22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीजों का इलाज भगवान भरोसे

जिले में कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. इससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभाति होने की आशंका जतायी जा रही है. क्योंकि विभाग की तरफ से इसके मद्देनजर कोई तैयारी नहीं की गयी है. हालांकि, सीएस ने वैक्लपिक व्यवस्था करने का दावा किया है. लेकिन, अस्पताल में इस तरह की कोई […]

जिले में कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. इससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभाति होने की आशंका जतायी जा रही है. क्योंकि विभाग की तरफ से इसके मद्देनजर कोई तैयारी नहीं की गयी है. हालांकि, सीएस ने वैक्लपिक व्यवस्था करने का दावा किया है. लेकिन, अस्पताल में इस तरह की कोई व्यवस्था दिखायी नहीं दे रही थी. ऐसे में तो यही कहा जा सकता है कि जिले में अब मरीजों का इलाज भगवान भरोसे ही है.
कटिहार: स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा कम्íियों ने सोमवार से बेमियादी हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के बाद स्वास्थ्य सेवा व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रम प्रभावित होने की आशंका है. जिले में तकरीबन 36 सौ संविदा स्वास्थ्य कर्मी कार्यरत हैं. इसके अलावा आशा व ममता भी संविदा पर कार्यरत हैं. खासकर एमआइएस, जिला स्वास्थ्य समिति, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधन इकाई आदि के कार्य पूरी तरह ठप हो जायेगा. संविदा कर्मचारी संघ ने सभी संविदा कर्मियों के हड़ताल में शामिल होने का दावा किया है. बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अधीन संचालित मान्यता प्राप्त स्वास्थ्य सामाजिक कार्यकर्ता आशा संघर्ष समिति व ममता ने हड़ताल में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है.
आशा नहीं होंगी शामिल
बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अधीन संचालित संघर्ष समिति मान्यता प्राप्त स्वास्थ्य सामाजिक कार्यकर्ता आशा ने सोमवार से संविदा कर्मियों के होने वाली हड़ताल में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है. संघ के नेता दयानंद सिंह, आशा संघर्ष समिति के अध्यक्ष कृष्णा तिवारी व जिला मंत्री निर्मला करके टा ने संयुक्त रूप से बताया कि संविदा कर्मियों की हड़ताल में संघर्ष समिति से जुड़े आशा कार्यकर्ता शामिल नहीं होंगे.
संविदा चिकित्सक नहीं रहेंगे हड़ताल पर
संविदा कर्मियों की इस हड़ताल में संविदा चिकित्सक शामिल नहीं होंगे. जिले में करीब 65 संविदा चिकित्सक कार्यरत हैं. संविदा चिकित्सकों ने बताया कि सोमवार से होने वाले संविदा कर्मियों की हड़ताल में वे लोग शामिल नहीं होंगे. वे लोग अपनी-अपनी सेवाएं जारी रखेंगे, ताकि किसी को परेशानी न हो. संविदा चिकित्सकों के हड़ताल में शामिल नहीं होने से ओपीडी, स्वास्थ्य सेवा जारी रहेगी.
ये कार्यक्रम होंगे प्रभावित
संविदा कर्मियों के हड़ताल पर जाने के बाद मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलने वाले कार्यक्रम प्रभावित होंगे. मसलन जिला स्वास्थ्य समिति, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधन इकाई, अनुमंडल स्वास्थ्य प्रबंधन इकाई के अलावा परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम, यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम, जननी एवं बाल सुरक्षा कार्यक्रम, मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम, कालाजार नियंत्रण कार्यक्रम, अंधापन नियत्रंण कार्यक्रम, एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के प्रभावित होने की आशंका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें