आबादपुर . फर्जी डिग्री शिक्षकों पर कार्रवाई कर हटाने के मामले में हाईकोर्ट के आदेश से वैसे शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है. ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र बारसोई में मौलवी डिग्रीधारी ऐसे शिक्षकों की भरमार है. जिन्होंने नौकरी तो मौलवी की डिग्री दिखा कर हासिल की है. नियोजन पैनल में वरीयता प्राप्त करने के लिए उनके द्वारा मौलवी की डिग्री को दर्शाया गया है. एक आंकड़े के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में मौलवी की डिग्री दिखा कर नौकरी कर रहे ऐसे शिक्षकों की संख्या लगभग 40 प्रतिशत है. जिन्होंने अपने अध्ययनकाल में एक ही समय में स्कूलों व मदरसों दोनों जगहों से उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र चलाकी से हासिल कर लिया है तथा दोनों सर्टिफिकेटों में उनकी जन्मतिथि भी अलग-अलग है. चूंकि अब यह उजागर हो रहा है कि पूरे कटिहार जिले में फर्जी शिक्षकों की संख्या 1500 के पार है तथा इसमें ज्यादातर मौलवी डिग्रीधारी शिक्षक हैं. ऐसे में हाईकोर्ट के आदेश के बाद इनके खिलाफ बढ़ी सक्रियता से इस प्रकार के शिक्षकों में बेहद हलचल है. पूरे प्रखंड क्षेत्र में जहां इस प्रकार के शिक्षकों के चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई है. वहीं चौक-चौराहों में यह चर्चा आम है कि अब इन फर्जी शिक्षकों के दिन लदने वाले हैं.
BREAKING NEWS
फर्जी डिग्री शिक्षकों के मामले में हाईकोर्ट के आदेश से हड़कंप
आबादपुर . फर्जी डिग्री शिक्षकों पर कार्रवाई कर हटाने के मामले में हाईकोर्ट के आदेश से वैसे शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है. ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र बारसोई में मौलवी डिग्रीधारी ऐसे शिक्षकों की भरमार है. जिन्होंने नौकरी तो मौलवी की डिग्री दिखा कर हासिल की है. नियोजन पैनल में वरीयता प्राप्त करने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement