27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन नहीं मिलने के विरोध में प्रदर्शन

आबादपुर : बारसोई प्रखंड के बांसगांव पंचायत अंतर्गत सिराजमनी टोला के 213 बीपीएल धारियों ने विगत चार माह के राशन का गबन करने पर मंगलवार को डीलर के खिलाफ जम कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया व लाइसेंस रद्द करने की मांग की. वंचित परिवारों के अनुसार पंचायत के डीलर महेश्वर यादव द्वारा उनके साथ पिछले चार […]

आबादपुर : बारसोई प्रखंड के बांसगांव पंचायत अंतर्गत सिराजमनी टोला के 213 बीपीएल धारियों ने विगत चार माह के राशन का गबन करने पर मंगलवार को डीलर के खिलाफ जम कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया व लाइसेंस रद्द करने की मांग की. वंचित परिवारों के अनुसार पंचायत के डीलर महेश्वर यादव द्वारा उनके साथ पिछले चार महीनों से राशन देने के नाम पर आनाकानी एवं टाल-मटोल किया जा रहा है. ग्रामीण जब भी डीलर के पास राशन के लिए जाते है, डीलर के द्वारा कम राशन उठाव का रोना रो कर राशन देने के नाम पर असमर्थता जाहिर की जाती है.

ज्ञात हो कि उक्त 213 बीपीएलधारी परिवार आर्थिक तथा सामाजिक स्तर से काफी कमजोर है तथा राशन न मिलने पर इनके समक्ष भरण पोषण की भयंकर समस्या उत्पन्न हो रही है. जिससे इनमें बेहद मायूसी है. राशन न मिलने उक्त वंचित परिवार, जहां बेहद आक्रोशित है. उक्त कार्डधारियों महमूदा खातून, फिरोजा खातून, सेबेना खातून, मसोमात जुमातन, खतीजा खातून, हाजरा खातून, मोहबा बेगम, मुसेमात मुतलेबा, अंसारी खातून, नरगिस बेगम, रोसना बेगम, अनिसा खातून के द्वारा अनुमंडल घेराव की बात कही गयी. मामले में बारसोई एसडीओ मो फिरोज अख्तर का कहना है कि उक्त मामले को एमओ के संज्ञान में दिया गया है एवं हर हाल में जल्द से जल्द वंचित परिवारों को राशन मुहैया करा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें