फोटो नं. 37,38 कैप्सन-घायल लोग प्रतिनिधि, फलकफलका थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दो महिला सहित आठ व्यक्ति घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से घायलों को फलका स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. इसमें छह व्यक्तियों की हालत चिंताजनक देख डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं सूचना पाते ही फलका थाना अध्यक्ष सत्यनारायण राय घटनास्थल पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गये हैं. जानकारी के अनुसार पहली घटना गोविंदपुर गांव के समीप स्टेट हाइवे 77 पर सवारी से भरी टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें मुसापुर की शहरबानो (25), मो जमील मुसापुर (50), आसमीना खातून (8) गोविंदपुर निवासी शीबू शर्मा (80), महेशपुर निवासी मो मुजाहिद (10), अमित कुमार (22) मलहरिया निवासी बुरी तरह घायल हो गये. मालूम हो कि मुसापुर से शहरबानो अपने ससुराल के परिजनों के साथ मां के मौत पर महेशपुर गांव आ रही थी. दूसरी घटना शाम पांच बजे गोपालट्टी गांव के समीप स्टेट हाइवे पर एक बाइक सवार व उनकी मां एक बीआर-11जी-2143 नंबर की ट्रक के चालक की लापरवाही से चपेट में आ गया. इससे बाइक चालक गोरियर निवासी रेलवे कर्मचारी राजीव कुमार (30) व उनकी मां निर्मला देवी (53) गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. ट्रक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर तीन किलोमीटर के अंदर पकड़ लिया व चालक सहित ट्रक को पुलिस के हवाले कर दिया.
BREAKING NEWS
अलग-अलग सड़क हादसे में आठ लोग घायल
फोटो नं. 37,38 कैप्सन-घायल लोग प्रतिनिधि, फलकफलका थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दो महिला सहित आठ व्यक्ति घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से घायलों को फलका स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. इसमें छह व्यक्तियों की हालत चिंताजनक देख डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं सूचना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement