फोटो संख्या-33 कैप्सन-इलाजरत लोग प्रतिनिधि, बलरामपुरअनुमंडल पदाधिकारी डॉ महेंद्र पाल ने ठनका की चपेट में आकर घायल हुए लोगों का हाल चाल जाना. ठनका में घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेलता में चल रहा है. डॉ फजलुर रहमान ने बताया कि सभी जख्मी को इलाज से राहत मिला है. इस बीच अनुमंडल पदाधिकारी बारसोई महेंद्र पाल ने घायलों को देखने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर हाल-चाल लिया और कहा कि सरकारी जो भी सहायता होगा उसकी व्यवस्था की जा रही है. अनुमंडल पदाधिकारी बारसोई के साथ उपसमाहर्ता बारसोई, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बलरामपुर प्रखंड के जदयू अध्यक्ष मो अशरफ सभी जख्मी लोगों को सांत्वना दिया और इलाज के दौरान एक जख्मी शाहिना खातून ने कहा कि हमारी मदद करें. इसी पर श्री महेंद्र पाल ने कहा कि आप सभी लोग जल्दी अच्छा हो जायेंगे. मैं सरकार की ओर से पूरा ध्यान आप लोगों पर रखा हूं. दूसरे जख्मी मो अकलु एवं हिना खातून सहित सभी पांच जख्मी ने आग्रह किया कि आप सभी लोग फिर दोबारा हमलोगों को देखने के लिए आयेंगे. इसी के साथ जनता दल यू के नेता मो अशरफ ने अनुमंडल पदाधिकारी से अनुरोध किया कि मो तजामुल, तखलीबा खातून, शाहिना खातून, मो अकलु एवं हिना खातून ग्राम माधेपुर निवासी सभी जख्मी को हर संभव सरकारी सहयोग करने की बात कही है.
BREAKING NEWS
व्रजपात में घायल का एसडीओ ने जाना हाल
फोटो संख्या-33 कैप्सन-इलाजरत लोग प्रतिनिधि, बलरामपुरअनुमंडल पदाधिकारी डॉ महेंद्र पाल ने ठनका की चपेट में आकर घायल हुए लोगों का हाल चाल जाना. ठनका में घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेलता में चल रहा है. डॉ फजलुर रहमान ने बताया कि सभी जख्मी को इलाज से राहत मिला है. इस बीच अनुमंडल पदाधिकारी बारसोई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement