-भूमि को लेकर हुआ विवाद, 21 लोगों पर मामला दर्जप्रतिनिधि, फलकापोठिया ओपी के रुचदेव सिमरिया लोहनी गांव में बुधवार की देर शाम भूमि विवाद में दो पक्षों की लड़ाई में दो महिला सहित पांच व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गये है. एक व्यक्ति को सीने में तीर लगने से हालत काफी गंभीर है. जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज कटिहार में चल रहा है. इस मामले को लेकर फलका थाना में दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस तहकीकात में जुट गयी है. प्रथम पक्ष के अनिल मंडल पोठिया ओपी में दिये गये आवेदन में कहा कि मेरा पुत्र विकास संध्या में नाला खोद रहा था. उसी दौरान गोपाल मंडल सहित 10-12 व्यक्ति आकर गाली-गलौज करने लगा. हमलोग वहां पहुंचे तो उनलोगों ने तीर चला दिया. जिससे हमारा समधी तुर्की भवानीपुर थाना निवासी भूपलाल मंडल को तीर लग गया. जिससे वे बुरी तरह घायल हो गये. वहीं द्वितीय पक्ष के बोतली देवी ने थाने में दिये आवेदन में लिखा है कि बुधवार की संध्या गोपाल मंडल व उनके पुत्र सहित आठ व्यक्ति मेरी जमीन से जलावन हटाकर नाला खोद रहा था. जब हमलोग मना करने गये तो वे लोग लाठी-डंडों से मारपीट करने लगा. जिससे मेरा पुत्र गोपाल मंडल, विशनदेव मंडल, बहू सोनी कुमारी और मैं घायल हो गया. सूचना पाते ही पोठिया ओपी के जेएसआइ पीएन सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को फलका स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भरती कराया. जहां गोपाल मंडल गंभीर बताया जा रहा है. गौरतलब हो कि दोनों पक्षों में भूमि विवाद काफी दिनों से चल रहा था. दोनों पक्षों का मामला डीसीएलओ के यहां लंबित है. वही पोठिया ओपी अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के 21 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.
BREAKING NEWS
दो पक्षों में मारपीट, पांच घायल
-भूमि को लेकर हुआ विवाद, 21 लोगों पर मामला दर्जप्रतिनिधि, फलकापोठिया ओपी के रुचदेव सिमरिया लोहनी गांव में बुधवार की देर शाम भूमि विवाद में दो पक्षों की लड़ाई में दो महिला सहित पांच व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गये है. एक व्यक्ति को सीने में तीर लगने से हालत काफी गंभीर है. जिसका इलाज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement