प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को छह सूत्री मांगों को लेकर जिला परिषद प्रतिनिधि मो तजम्मुल हुसैन के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. इस अवसर हजारों की संख्या में किसान, मजदूर, तूफान पीडि़त आदि उपस्थित होकर धरना को सफल बनाया. इस अवसर पूर्व विधायक महबूब आलम ने कहा कि प्रशासन द्वारा किसान, मजदूर एवं तूफान पीडि़तों को सही हक नहीं दिया जा रहा है.
जिससे ग्रामीण आक्रोशित होकर धरना देने में विवश हो रहा है. लोगों की समस्या का शीघ्र समाधान नहीं होने पर आंदोलन और तेज किया जायेगा. इसी दौरान पंचायत प्रतिनिधियों में राम निवास यादव उर्फ पगला यादव, नजीर हुसैन, पूर्व विधायक महबूब आलम, अब्दुस सलाम, अमर कुमार दास आदि शिष्टमंडल अंचल पदाधिकारी शिशिर कुमार शर्मा को मांग पत्र सौंपते हुए मांग किया गया कि राहत राशि का भुगतान बैंक खाता से नहीं की जाय, बटाईदारों को फसल क्षतिपूर्ति का भुगतान दिया जाय, कृषकों का केसीसी लोन माफ किया जाय, तूफान व भूकंप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पचास हजार की सहायता राशि दी जाय, किसानों को प्रति एकड़ दो हजार पांच सौ की क्षतिपूर्ति दी जाय, आपदा प्रबंध विभाग से क्षति हुए परिवारों को दो कमरे का भवन दिया जाय आदि मांग की गयी. साथ ही कहा कि मांगें 15 दिनों में मानी नहीं गयी तो फिर आंदोलन किया जायेगा.