36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप के दौरान गिर कर गंभीर हुए व्यक्ति की मौत

कुरसेला: भूकंप दौरान घायल एक व्यक्ति ने मौत से जंग हार गया. उसने एक सप्ताह तक मौत से जूझ कर आखिरकार दुनिया को अलविदा कह दिया. वाकया कुरसेला थाना क्षेत्र के समेली गांव का है. गांव के समीप पहड़िया बारी स्थित बासा के मचान पर लेटे नारायण मंडल (61) 26 अप्रैल को भूकंप के दौरान […]

कुरसेला: भूकंप दौरान घायल एक व्यक्ति ने मौत से जंग हार गया. उसने एक सप्ताह तक मौत से जूझ कर आखिरकार दुनिया को अलविदा कह दिया. वाकया कुरसेला थाना क्षेत्र के समेली गांव का है. गांव के समीप पहड़िया बारी स्थित बासा के मचान पर लेटे नारायण मंडल (61) 26 अप्रैल को भूकंप के दौरान गिर कर बेसुध हो गया था.

मचान से नीचे गिरने पर उसके सिर में गंभीर चोटें आयी थी. गंभीर अवस्था में उसे उपचार के लिए समेली पीएचसी में भरती कराया गया. उपचार बाद इसे सघन चिकित्सा के लिए समेली पीएचसी से सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल से कटिहार मेडिकल कॉलेज चिकित्सीय उपचार के लिए भेज दिया गया. कटिहार मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने मरीज के विशेष चिकित्सा के लिए पटना या सिलीगुड़ी ले जाने का परिजनों को सलाह दी. अर्थाभाव में परिजन मरीज को अन्यत्र ले जाने से असमर्थ हो गये.

आखिरकार उसकी मौत हो गयी. चिकित्सकों ने सिर में गंभीर चोट आने से ब्रेन हेमरेज के कारण मौत होना बताया है. उधर, परिजनों ने मौत के बाबत कुरसेला थाना व समेली सीओ को आवेदन देकर जानकारी दी. कुरसेला थाना अध्यक्ष अनोज कुमार ने मामले की जानकारी पर मृतक के घर समेली जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. लेटे की पत्नी छेदनी देवी के आवेदन पर कुरसेला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना को लेकर परिजन और ग्रामीण गमगीन है. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

शोक संवेदना प्रकट की
जदयू नेता प्रमोद ठाकुर ने मृतक के घर पहुंच कर घटना पर गहरा दुख जताते हुए शोक संवेदना प्रकट की. सरकारी स्तर पर मुआवजा दिये जाने की मांग की.
कहते हैं सीओ
सीओ समेली प्रभाष कुमार लाभ ने बताया कि समेली के नारायण मंडल के भूकंप में गिर कर चोट पहुंचने का परिजनों द्वारा आवदेन दिया गया है. अब उनकी मौत होने की जानकारी आयी है. मामले की गहन जांच कर इसकी जानकारी जिला कार्यालय भेजी जायेगी.
कहते हैं मुखिया
मुरादपुर पंचायत के मुखिया सुरेश कुमार ने कहा कि मृतक के परिजनों या दूसरे जानकारी के माध्यम से उनतक भूकंप प्रभाव से मौत होने की जानकारी नहीं आयी है. जानकारी पर सत्यता पाये जाने पर भूकंप प्रभाव के तहत मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें