कोढ़ा : कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने पहुंची महिला के मृत बच्चे के जन्म देने के बाद रविवार की शाम परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र में एक एएनएम ने प्रसव कराने के नाम पर पैसे मांगे नहीं देने पर प्रसव कार्य में लापरवाही बरती है. यही वजह रही कि महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया. घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ा थानाध्यक्ष पहुंचे और समझा बुझा कर मामला किसी तरह शांत किया.
परिजनों ने इस मामले की लिखित जानकारी कोढ़ा थाना को दिया है. जिसपर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार खेरिया पंचायत के भीमनगर निवासी उमेश सिंह रविवार की सुबह 10 बजे अपनी पत्नी का प्रसव कराने कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे. जहां संध्या पांच बजे महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया. इसकी जानकारी होते ही परिजनों ने हो हंगामा शुरू कर दिया.
पीडि़त परिजनों का आरोप है कि एएनएम ललिता कुमारी प्रसव कराने के नाम पर पांच सौ रुपये मांग रही थी. रुपये नहीं देने की वजह से ही प्रसव कार्य में लापरवाही बरती गयी जिसका परिणाम यह रहा कि महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ योगेंद्र प्रसाद भगत से भी पीडि़तपरिजनों ने घंटों तू-तू मैं-मैं हुई. मामले की जानकारी होते ही कोढ़ा थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं पीडि़त उमेश सिंह के लिखित आवेदन को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है.