28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा नगर में राधाकृष्ण यज्ञ का आयोजन

फोटो नं. 37 कैप्सन – उद्घाटन करते फतेहनगर मुखिया चंपई किस्कूप्रतिनिधि, मनिहारी,मनिहारी नगर स्थित इंदिरा नगर में राधाकृष्ण यज्ञ व संकीर्तन का आयोजन रविवार को किया गया. राधाकृष्ण यज्ञ व संकीर्तन का आयोजन 48 घंटा होगा. इससे आसपास के क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बन गया है. फतेहनगर मुखिया सह लोजपा नेता चंपई किस्कू ने यज्ञ […]

फोटो नं. 37 कैप्सन – उद्घाटन करते फतेहनगर मुखिया चंपई किस्कूप्रतिनिधि, मनिहारी,मनिहारी नगर स्थित इंदिरा नगर में राधाकृष्ण यज्ञ व संकीर्तन का आयोजन रविवार को किया गया. राधाकृष्ण यज्ञ व संकीर्तन का आयोजन 48 घंटा होगा. इससे आसपास के क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बन गया है. फतेहनगर मुखिया सह लोजपा नेता चंपई किस्कू ने यज्ञ व कीर्तन कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काट कर किया. फतेहनगर मुखिया ने कहा कि यज्ञ के आयोजन से लोगों को सफलता मिलती है. ईश्वर की अराधना, पूजा अर्चना करने का मौका मिलता है. उन्होंने यज्ञ के आयोजन पर कमिटी को धन्यवाद दिया. पंडित मिथलेश झा व पप्पू झा ने यज्ञ का सफल संचालन किया. मौके पर रामेश्वर पांडेय, छवि शंकर चौधरी बालाजी, रामउदित महतो, बबलू मुर्मू, शिवनारायण महतो, रामस्वरूप मंडल, द्वारिका पंडित, सुरेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, रामस्वरूप महतो, सुग्रीव, जयनारायण, गजी लाल, लक्ष्मण, संजीव, बबलू, राम पुकार सिंह, रामदरस सिंह, नागेश्वर, सुभाष, रामनाथ, नंदकिशोर महतो, रामधरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें