24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसी ने जमाया ट्रॉफी पर कब्जा

फोटो नं. 40 कैप्सन-क्रिकेट टूर्नामेंट में उपस्थित जिप सदस्य व अन्य प्रतिनिधि, मनसाहीमनसाही हाट परिसर में अमन युवा क्रिकेट क्लब, अमीननगर ने रात्रि कालीन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसके फाइनल में ब्राइट कैरियर कोचिंग क्लब ने खिताब पर कब्जा जमाया. हजारों क्रिकेट प्रेमियों ने देर रात तक मैच का आनंद उठाया. मिली जानकारी […]

फोटो नं. 40 कैप्सन-क्रिकेट टूर्नामेंट में उपस्थित जिप सदस्य व अन्य प्रतिनिधि, मनसाहीमनसाही हाट परिसर में अमन युवा क्रिकेट क्लब, अमीननगर ने रात्रि कालीन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसके फाइनल में ब्राइट कैरियर कोचिंग क्लब ने खिताब पर कब्जा जमाया. हजारों क्रिकेट प्रेमियों ने देर रात तक मैच का आनंद उठाया. मिली जानकारी के अनुसार मैच का उद्घाटन मनिहारी जिला पार्षद रामनिवास यादव उर्फ पागल यादव ने किया. पहले खेलते हुए मनसाही सुपर किंग्स ने 17 ओवर में 111 रन बनाये. जवाब में ब्राइट कोचिंग सेंटर क्लब के खिलाडि़यों ने दो विकेट के नुकसान पर 17 ओवरों में ही निर्धारित लक्ष्य हासिल कर कप पर अपना कब्जा जमा लिया. बीसीसी क्लब के मजाहिद इस्लाम मैन ऑफ द मैच व एमएसके क्लब के मणिकांत शर्मा को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. मौके मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कटिहार सांसद तारिक अनवर व उद्घाटनकर्ता पागल यादव के साथ जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष अल्तमश दीवान, पूर्व उपप्रमुख खुर्शीद आलम, प्रखंड एनसीपी अध्यक्ष राजेंद्र मंडल, मो इसराइल, मो निसार अहमद, मो सैफुद्दीन, युवा राजद के जिला महासचिव धनंजय यादव, जमालुद्दीन, रामगुल हौदा, अबुल सलाम, नजमूल हौदा समेत क्षेत्र के गणमान्य अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व मेडल प्रदान किया. आयोजन को सफल बनाने में क्लब के आसिफ नवाज, मो अजीज, शरीफ नवाज, शाह कमाल, शाह जमाल, कैसर आलम, अनारूल हक, मो निजाम, मो अलाउद्दीन, मो यूसुफ, मो शफीक आलम, मो सज्जाद, इकबाल हुसैन, आरिफ नवाज, तजमूल हक आदि ने सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें