36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्का जाम से शहर की रफ्तार पर ब्रेक

कटिहार: पथ परिवहन व सुरक्षा विधेयक 2014 के विरोध में ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वर्कर फेडरेशन व केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के समर्थन पर गुरुवार को जिले में चक्का जाम का व्यापक असर दिखा. प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह सड़क जाम कर व टायर जला कर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया. चक्का जाम की वजह से ऑटो, ट्रक, […]

कटिहार: पथ परिवहन व सुरक्षा विधेयक 2014 के विरोध में ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वर्कर फेडरेशन व केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के समर्थन पर गुरुवार को जिले में चक्का जाम का व्यापक असर दिखा. प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह सड़क जाम कर व टायर जला कर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया. चक्का जाम की वजह से ऑटो, ट्रक, बस सहित मालवाहक वाहन व निजी वाहनों का परिचालन अवरुद्ध रहा.

स्कूल वाहन के परिचालन पर भी रोक लगा दिया था, जिसके कारण निजी स्कूली बच्चे विद्यालय में पढ़ाई करने से वंचित रहे. जैसे ही सुबह में स्कूली बस बच्चों को उनके घर से स्कूल लाने के लिए निकलने विरोध कर रहे लोगों ने स्कूली बस को वापस कर दिया. जिसके कारण स्कूलों में निजी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अन्य दिनों की तुलना में काफी कम रही. ट्रेड यूनियन के लोगों ने एनएच 31 फुलबड़िया के निकट सुबह में ही सड़क जाम कर दी, जिसके कारण छोटी बड़ी सैकड़ों वाहन जाम में दिन भर फंसे रहे. कटिहार शहर के शहीद चौक तथा मिरचाईबाड़ी स्थित सहायक थाना के निकट ट्रकों को आड़े तिरछे खड़ी कर सड़क मार्ग को पूरी तरह से अवरुद्ध कर वहां ट्रेड यूनियन के लोग प्रदर्शन कर रहे थे.

इससे जिले के सभी मार्गो पर आवागमन ठप रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सबसे अधिक परेशान महिलाएं, बच्चे, भारी भरकम समान लेकर चलने वाले लोगों को उठानी पड़ी है. उधर, शहीद चौक पर जिला ऑटो संघ व विभिन्न ट्रेड यूनियन के नेताओं ने जन समूह को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार से पथ परिवहन एवं सुरक्षा विधेयक को वापस लेने की मांग की. मौके पर ट्रेड यूनियन के नेता रामलगन सिंह, वारिश हुसैन, अजीत कुमार राय, अरूप घोष, दयानंद सिंह, टुनटुन राय, गौतम, गिरीश सिंह, टुनटुन यादव, राकेश कुमार चौधरी, रामानंद सिंह, असगर अली, विकास सिंह, लाल मोहन सिंह, धनंजय सिंह, विजय सिंह, मुमताज अहमद, बिनोद झा सहित सीटू, एटक, इंटक, बीएमएस ऐक्ट, एचएमएस संगठन के नेताओं ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें