बलरामपुर . चक्रवाती तूफान ने बलरामपुर वासियों को घर से बेघर कर दिया है. हजारों परिवार के घर ध्वस्त हो गये. वे खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं. अब तक सरकारी स्तर पर इन पीडि़त परिवार को राहत उपलब्ध नहीं करायी गयी है. जानकारी के अनुसार मकई की फसल लगभग नब्बे फीसदी बरबाद हो गयी है. आंधी में मक्के का पौधा मुड़ कर खेत में बिछावन की भांति सो गया है. किसान मो सरवर आलम, जकी असरफ, मो इम्तियाज आलम, मो मसिफुल सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि मक्के की खेत में सारा पौधा टूट कर खेत में बिछ गया हे. किसानों ने बताया कि बैंक से लोन लेकर मक्का की खेती किया था. मक्के की फसल से काफी उम्मीद बंधी थी. अचानक आयी आंधी ने सारी उम्मीद पर पानी फेर दिया. सरकार से मुआवजा मिले तो समय पर अगली फसल लगाया जा सकता है. वहीं जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो अशरफ ने बलरामपुर की स्थिति से जिला पदाधिकारी को अवगत कराते हुए तत्काल किसानों का मक्का फसल क्षतिग्रस्त एवं गरीबों का घर एवं मकान के ऊपर टीना उजड़ जाने की सर्वे करा कर क्षतिपूर्ति मुहैया कराने की मांग की है. सभी पंचायतों के मुखिया ने डीएम से किसानों की मक्का फसल बरबाद होने पर क्षति ग्रस्त की मांग की है ताकि उनकी आर्थिक स्थित सुधर सके.
BREAKING NEWS
तूफान से प्रभावित किसानों को नहीं मिला मुआवजा
बलरामपुर . चक्रवाती तूफान ने बलरामपुर वासियों को घर से बेघर कर दिया है. हजारों परिवार के घर ध्वस्त हो गये. वे खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं. अब तक सरकारी स्तर पर इन पीडि़त परिवार को राहत उपलब्ध नहीं करायी गयी है. जानकारी के अनुसार मकई की फसल लगभग नब्बे फीसदी बरबाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement