24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहशत के साये में घरों में दुबके लोग

कटिहार: भूकंप का डर अभी समाप्त भी नहीं हुआ था कि मंगलवार की शाम आंधी व बारिश ने लोगों को घरों में दुबकने को विवश कर दिया. मंगलवार को दोपहर के बाद से घने बादल छाने लगे और देखते ही देखते दिन में ही रात सा नजारा हो गया. करीब 5 बजे शाम में आंधी […]

कटिहार: भूकंप का डर अभी समाप्त भी नहीं हुआ था कि मंगलवार की शाम आंधी व बारिश ने लोगों को घरों में दुबकने को विवश कर दिया. मंगलवार को दोपहर के बाद से घने बादल छाने लगे और देखते ही देखते दिन में ही रात सा नजारा हो गया. करीब 5 बजे शाम में आंधी व बारिश शुरू हो गयी. भूकंप से सहमे लोग किसी बड़ी अनहोनी की आशंका से घरों में दुबक गये. शहर के गली-मुहल्ले व चौक-चौराहे शांत हो गये. यूं तो इस वर्ष बारिश व तेज हवा आम बात हो गयी है, लेकिन शनिवार से सोमवार तक भूकंप के झटकों व नेपाल की भयावह त्रसदी से सहमे लोगों के लिए आज आयी बारिश व आंधी लोगों में खौफ उत्पन्न कर दिया है.
शहर में चहल-पहल हो गयी कम
तेज हवा व बारिश से शहर में अचानक चहल-पहल कम हो गयी. शहर के हर मुहल्ले व चौक-चौराहा पर लोग शाम में कम निकले. सोमवार की शाम आये भूकंप के झटके से लोग आज भी सहमें हुए थे. उधर से बारिश व तेज हवा ने आग में घी का काम कर दिया. लोग घर में ही दुबके रहे. शहर के अधिकांश दुकान व बाजार बंद हो गये.
शहर हुआ पानी पानी
बारिश से शहर के चौक-चौराहा व गली-मुहल्ले पानी-पानी हो गये. कई मुहल्ले में नाला व सड़क के निर्माण की वजह से आवाजाही में परेशानी भी हुई. अड़गड़ा चौक, पानी टंकी चौक सहित कई चौक-चौराहा में कुछ देर तक जल-जमाव से भी जूझना पड़ा.
बिजली आपूर्ति हो गयी ठप
मुसलधार बारिश व तेज हवा चलने के बाद पूरे जिले में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से पूरे जिले में अंधेरा छाया हुआ है. शहर में जेनरेटर के शोर के बीच कुछ रोशनी लोगों को नसीब हो रही है लेकिन देहाती क्षेत्र पूरी तरह से अंधेरे के चपेट में आ गया है. एक सप्ताह पूर्व आये तेज आंधी तूफान से जिले में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई थी जो अब भी कई इलाकों में बाधित है. मंगलवार को आयी आंधी के बाद एक बार फिर बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें