डीएम ने राज्य सरकार को सूचना भेज दी है. अधिकारिक सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार के माध्यम से भारतीय दूतावास के माध्यम से प्रभावित परिवारों को कटिहार लाने की कोशिश होगी. इधर ओम प्रकाश व उनके परिजनों की स्थिति खराब है. ओमप्रकाश ने बताया कि किसी तरह काठमांडू में फंसे संजय से उनकी बातचीत हो सकी है. वे लोग काठमांडू में फंसे हुए हैं. तीन दिन से जमीन पर रहते हैं. निकलने के सारे रास्ते बंद है. सड़क में दरार पड़ जाने से वाहन नहीं चल रहे हैं. राहत की कोई व्यवस्था नहीं है. भारी संकट से उनका परिवार जूझ रहा है. किसी तरह वह कटिहार आ जाय. यह गुहार सबसे लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 15 साल से काठमांडू में भाड़े के मकान में रह कर अपना व्यवसाय कर रहा था. इधर नागरिक सुरक्षा के पोस्ट वार्डन शैलेंद्र सिन्हा उर्फ मनोज सिन्हा ने बताया कि डीएम को इसकी सूचना दे दी गयी है. फंसे हुए सभी लोगों को घर लाने की कोशिश की जा रही है.
Advertisement
दुर्गापुर के आठ लोग फंसे हैं नेपाल में
कटिहार: शहर के बड़ा बाजार दुर्गापुर मुहल्ले के एक परिवार के आठ सदस्य नेपाल के काठमांडू में फंसे हुए हैं. उन्हें वहां किसी तरह की राहत व सहायता नहीं मिल रही है. शनिवार को आयी प्रलयंकारी भूकंप में यह फंसा हुआ है. शहर के दुर्गापुर, बड़ा बाजार के ओम प्रकाश जयजानी के आठ सदस्य संजय […]
कटिहार: शहर के बड़ा बाजार दुर्गापुर मुहल्ले के एक परिवार के आठ सदस्य नेपाल के काठमांडू में फंसे हुए हैं. उन्हें वहां किसी तरह की राहत व सहायता नहीं मिल रही है. शनिवार को आयी प्रलयंकारी भूकंप में यह फंसा हुआ है. शहर के दुर्गापुर, बड़ा बाजार के ओम प्रकाश जयजानी के आठ सदस्य संजय कुमार जयजानी, पायल जयजानी, तनीशा, वेदांत, राजेश अग्रवाल, अंजू, सोनू कुमार व मोनू कुमार भूकंप की वजह से काठमांडू में फंसे हुए हैं. श्री ओमप्रकाश ने जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार से काठमांडू में फंसे परिवार के लोगों को कटिहार लाने की गुहार लगायी है.
आप भी दें सूचना
अगर नेपाल में कटिहार जिले के कोई व्यक्ति या परिवार फंसे हैं तो प्रभात खबर के इस नंबर 9934891176 पर सूचना दें. हम आपकी पीड़ा को सरकार तक पहुंचायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement