36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल विवाह की रोकथाम में धार्मिक नेताओं की भूमिका अहम : विधायक

फोटो नं. 24 कैप्सन – कार्यशाला के उद्घाटन करते विधायक व अन्यप्रतिनिधि, मनिहारीप्रखंड अंतर्गत सुरेंद्र नारायण पन्ना लाल बालिका उच्च विद्यालय के प्रशाल में समग्र विकास फाउंडेशन मनिहारी के द्वारा बाल विवाह की रोकथाम एवं बालिका शिक्षा पर धार्मिक नेताओं का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का उद्घाटन विधायक मनोहर प्रसाद […]

फोटो नं. 24 कैप्सन – कार्यशाला के उद्घाटन करते विधायक व अन्यप्रतिनिधि, मनिहारीप्रखंड अंतर्गत सुरेंद्र नारायण पन्ना लाल बालिका उच्च विद्यालय के प्रशाल में समग्र विकास फाउंडेशन मनिहारी के द्वारा बाल विवाह की रोकथाम एवं बालिका शिक्षा पर धार्मिक नेताओं का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का उद्घाटन विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. अध्यक्षता उप प्रमुख बासुदेव सिंह ने किया. संस्था के सचिव बीबी हमीदा ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि बाल विवाह की रोकथाम में धार्मिक नेताओं की बड़ी भूमिका है. उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देकर बाल विवाह को रोका जा सकता है. विधायक श्री सिंह ने कहा कि बाल विवाह एक समाज अभिशाप है. उसे महज कानून के जरिये रोका नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि बाल विवाह कई समस्याओं की जननी है. अगर समाज के लोग, धार्मिक नेता बाल विवाह की रोकथाम के लिए आगे आये तो इस दिशा में एक बेहतर परिणाम आ सकता है. विधायक ने आध्यात्मिक एवं सामाजिक महत्व पर चर्चा करते हुए बाल विवाह की रोकथाम को जरूरी बताया. इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय प्रसाद सिंह ने कहा कि चिकित्सा के दृष्टिकोण से बाल विवाह को रोकना स्वस्थ जीवन एवं स्वस्थ समाज के लिए आवश्यक है. कार्यशाला में पंडित विद्या सागर आचार्य, मुफ्ती सिराजुद्दीन ने बाल विवाह की रोकथाम में सहयोग का भरोसा दिलाया. मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संगीता कुमारी, मुखिया अवधेश सिंह, गोपाल कृष्ण यादव, नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष लक्खी देवी, मंसूर आलम, हेमचंद्र सिंह, अमीर अख्तर, कुंती देवी, मानो देवी, शिवपूजन सिंह, शिवानी देवी सहित बड़ी तादाद में धार्मिक नेता किशोरी एवं महिलाएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें