36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारसोई में आग से चार दुकानें जली

फोटो नं. 2,3 कैप्सन – आग में जलती दुकानें, घटनास्थल का मुआयना करते पूर्व विधायक एवं सीओ-लाखों की संपत्ति के नुकसान की आशंका प्रतिनिधि, बारसोईबारसोई रेलवे स्टेशन के सामने शनिवार की रात आग लग जाने से चार दुकान का सारा समान जल कर राख हो गयी. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते सभी […]

फोटो नं. 2,3 कैप्सन – आग में जलती दुकानें, घटनास्थल का मुआयना करते पूर्व विधायक एवं सीओ-लाखों की संपत्ति के नुकसान की आशंका प्रतिनिधि, बारसोईबारसोई रेलवे स्टेशन के सामने शनिवार की रात आग लग जाने से चार दुकान का सारा समान जल कर राख हो गयी. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते सभी दुकानों के सामान धू-धू कर जलने लगी. दो दमकल को एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता मिली. लेकिन तब तक लाखों का सामान आग के हवाले हो चुका था. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि लगभग दस बजे स्टेशन के आगे रघुनाथपुर पंचायत स्थित संतोष ऑप्टिकल, लाइफ लाइन मेडिकल हाल, पानी बोतल की अधिकृत स्टोर व जनरल स्टोर में आग लग गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया. अनुमान लगाया जा रहा है कि बिजली की शॉट सर्किट के कारण आग लगी होगी और देखते ही देखते आग बेकाबू हो गयी. जब तक दुकानदार आकर दुकान खोल सामान निकालते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते लाखों की संपत्ति आग ने लील ली. वहीं घटना की स्थिति का जायजा लेने एसडीओ डॉ महेंद्र पाल घटनास्थल पहुंचे तथा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. घटना की सुबह रविवार को पूर्व विधायक कॉमरेड महबूब आलम, जदयू नेता ख्वाजा शाहीद, सीओ विजय सिन्हा घटनास्थल पहुंच कर अग्नि पीडि़तों को ढांढ़स बंधाया. पूर्व विधायक श्री आलम ने कहा कि अग्नि कांड में भारी नुकसान हुआ है. पीडि़तों को पांच लाख रुपये मुआवजा तत्काल मिलनी चाहिए. वहीं पीडि़तों का रो-रो कर बुरा हाल था. उनकी आमदनी का जरिया ही समाप्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि अगर सहायता नहीं मिली तो वे सड़क पर आ जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें