36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबे समय से कटाव की मरम्मती न होने से सड़क हुआ जी का जंजाल, उबले ग्रामीण

फोटो नं. 41 कैप्सन – सड़क कटाव की मरम्मती न होने के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शनप्रतिनिधि, आबादपुर, बारसोई प्रखंड के शिवानंदपुर पंचायत स्थित मथुरापुर कच्ची सड़क जो कि मथुरापुर के ग्रामीणों के आवागमन का एकमात्र मार्ग है. लंबे समय से कटाव की चपेट में आकर तीन चौथाई भाग गड्ढे में तब्दील हो जाने के […]

फोटो नं. 41 कैप्सन – सड़क कटाव की मरम्मती न होने के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शनप्रतिनिधि, आबादपुर, बारसोई प्रखंड के शिवानंदपुर पंचायत स्थित मथुरापुर कच्ची सड़क जो कि मथुरापुर के ग्रामीणों के आवागमन का एकमात्र मार्ग है. लंबे समय से कटाव की चपेट में आकर तीन चौथाई भाग गड्ढे में तब्दील हो जाने के कारण गांव के लोग का जी का जंजाल बना हुआ है. विगत कई माह से कटाव की मरम्मती न होने से एवं आये दिन होने वाले दुर्घटनाओं से आजीज लोगों ने बुधवार को सड़क जाम कर स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारे लगाये एवं अविलंब कटाव के मरम्मती की मांग की. सड़क के कटाव पर चिंता व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक कॉमरेड महबूब आलम ने कहा कि कटाव के कारण सड़क की स्थिति अब एक-चौथाई शेष रह गया है तथा इससे होकर लोग पैदल चलना ज्यादा मुनासिब समझते हैं. चूंकि प्रखंड एवं अनुमंडल कार्यालय को कई बार इससे अवगत कराया गया है एवं ग्रामीणों के द्वारा कई बार लिखित शिकायत दी गयी है. बावजूद इसके कटाव की रोकथाम एवं मरम्मती न होना बड़े ही दुर्भाग्य की बात है. जनहित में ग्रामीणों में नियाज अहमद, रेजाउल इस्लाम, मेराजुल इस्लाम, मो अंसार, मो आसीम, मो फरीद, नजरूल इस्लाम, मो असद, मो पिंटू, मो महीरूद्दीन, मो जाकिर, नजरूल इस्लाम, बैद्यनाथ पाल, रघु पाल के साथ-साथ पूर्व विधायक ने कटाव के रोकथाम की व्यवस्था करने एवं सड़क निर्माण की मांग की है अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें