प्रतिनिधि, कुरसेलाकोसी सड़क सेतु दक्षिणी छोर के समीप शुक्रवार को अज्ञात यात्री बस के ऑटो में ठोकर मारने से एक पुरुष सहित दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी. दुर्घटना की जानकारी पर थाना अध्यक्ष अनोज कुमार ने आप के विक्टर झा, गुड्डू यादव उर्फ संजीव कुमार के सहयोग से घायलों को उपचार के लिए कुरसेला पीएचसी पहुंचाया. पीएचसी में उपचार उपरांत तीनों घायलों के गंभीर स्थिति को देखते हुए विशेष चिकित्सा के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. चिकित्सा पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तीनों घायलों को सिर, छाती व पांव में चोटें पहुंची है. उनमें घायल पुरुष की स्थिति नाजुक है. घायलों में पूर्णिया जिले के टीकापट्टी के राजेंद्र पोद्दार 45), रेखा देवी (50) रूपौली, शीला देवी (40) धूसर टीकापट्टी निवासी शामिल थे. जानकारी अनुसार एक दर्जन के करीब महिला-पुरुष ऑटो पर सवार होकर नवगछिया से एक शादी समारोह से रूपौली लौट रहे थे. इसी बीच कोसी सड़क सेतु के समीप एक अज्ञात यात्री बस ने ऑटो में ठोकर मार दी, जिसमें ऑटो सवार तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये.
BREAKING NEWS
सड़क दुर्घटना में एक पुरुष सहित दो महिला घायल
प्रतिनिधि, कुरसेलाकोसी सड़क सेतु दक्षिणी छोर के समीप शुक्रवार को अज्ञात यात्री बस के ऑटो में ठोकर मारने से एक पुरुष सहित दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी. दुर्घटना की जानकारी पर थाना अध्यक्ष अनोज कुमार ने आप के विक्टर झा, गुड्डू यादव उर्फ संजीव कुमार के सहयोग से घायलों को उपचार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement