प्रतिनिधि, कोढ़ा चक्रवाती तूफान में हुए क्षति के सर्वे एवं मुआवजा की मांग को लेकर प्रखंड के सैकड़ों किसानों ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय का घेराव किया. मालूम हो कि मुखिया जगतनारायण सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड के सैकड़ों किसान घेराव में शामिल हुए. किसान शुक्रवार को 11 बजे से लगातार तीन बजे तक अपनी मांग को लेकर डटे रहे.
मौके पर पूर्व मंत्री विश्वनाथ ऋषि ने भी किसानों के हौसला बुलंद करते हुए मुआवजा दिलाने की बात कही तथा किसान की हर लड़ाई में साथ होने की बात कही गयी. इस कार्यक्रम को किसान संघ के अध्यक्ष अभिनंदन सिंह, परमानंद सिंह, जयप्रकाश सिंह, पूर्व प्रमुख वकील दास, उपप्रमुख महेश प्रसाद मेहता, विनय सिंह, मो काजिम, जिला पार्षद धीरेंद्र मेहता, विवेकानंद सिंह सहित दर्जनों किसानों ने संबोधित किया.