22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदवा में हजारों परिवार हो गये बेघर

कदवा: मंगलवार की रात आयी चक्रवाती तूफान ने कदवा वासियों को झकझोर कर रख दिया है. विशेष कर किसान एवं मजदूरों में हाहाकार है. हजारों परिवारों के घर ध्वस्त हो गये. वे खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं. अब तक सरकारी स्तर पर इन पीड़ित परिवारों को कोई राहत उपलब्ध नहीं कराया गया […]

कदवा: मंगलवार की रात आयी चक्रवाती तूफान ने कदवा वासियों को झकझोर कर रख दिया है. विशेष कर किसान एवं मजदूरों में हाहाकार है. हजारों परिवारों के घर ध्वस्त हो गये. वे खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं. अब तक सरकारी स्तर पर इन पीड़ित परिवारों को कोई राहत उपलब्ध नहीं कराया गया है.

जानकारी के अनुसार इस चक्रवाती तूफान से प्रखंड में 4800 हेक्टेयर में लगी मकई की फसल 80 प्रतिशत फसल बरबाद हो गये हैं. वहीं 4500 हेक्टेयर में किसानों द्वारा लगायी गयी गेहूं की फसल में से अनुमानत: 50-60 प्रतिशत गेहूं की फसल, जो खेत लगे थे बरबाद हो गये हैं.

गेहूं एवं मकई की फसलों के नुकसान का आंकड़ा लगाने प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार सौरभ के निर्देश पर पंचायत किसान सलाहकार एवं सभी को-ऑर्डिनेटर को लगाया गया है. उन्हें जल्द से जल्द युद्ध स्तर पर सही आंकड़ा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. अंचल पदाधिकारी मो सउद आलम ने आयी चक्रवाती तूफान में प्रखंड के कुल 14966 परिवारों के घर ध्वस्त होने की जानकारी जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार को अपनी रिपोर्ट में स्वयं एवं राजस्व कर्मचारियों के रिपोर्ट के आधार पर भेजा है. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखियाओं 17 से 20 हजार परिवारों के घर चक्रवाती तूफान में ध्वस्त होने की सूची उपलब्ध करायी है. बहरहाल इस चक्रवाती तूफान से पीड़ित दर-दर की ठोकरें खाने को किसान मजदूर एवं बेघर हुए हजारों परिवारों को कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी है.

सीओ ने की बैठक

गुरुवार को अंचल पदाधिकारी कदवा मो सउद आलम ने प्रखंड के मुखिया की एक बैठक बुलायी. बैठक में सीओ मो सउद आलम ने जानकारी दी कि चक्रवाती तूफान में हजारों परिवार के ध्वस्त घरों की सूची जिला पदाधिकारी कटिहार को समर्पित किया है. बैठक में उपस्थित मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष बिहारी लाल बूबना, मोहम्मदपुर पंचायत के मुखिया तुलसी रजक, धनगामा पंचायत के मुखिया मो नैयर, धपरसिया पंचायत के मुखिया मो अकील, सागरथ पंचायत मुखिया राजेश कुमार लाल, र्भी पंचायत मुखिया दिलीप कुमार यादव, कदवा पंचायत मुखिया शशिकला देवी आदि ने कहा कि कदवा में बीस हजार से भी अधिक परिवारों के घर तूफान में ध्वस्त हुए हैं. कुछेक मुखिया ने सीओ कदवा को सूची भी उपलब्ध करायी. सीओ श्री आलम ने सभी मुखिया से आगामी 24 अप्रैल 2015 को 11 बजे दिन तक विस्थापित परिवारों की सूची उपलब्ध कराने की आग्रह किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें