28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवाद गोष्ठी के माध्यम से शिक्षकों ने उठाई अपनी मांग

फोटो नं. 43 कैप्सन-संवाद गोष्ठी में शामिल नियोजित शिक्षक व व अभिभावक प्रतिनिधि, मनसाहीप्रखंड क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के 15वें दिन बीआरसी भवन के मुख्य द्वार पर प्रखंड इकाई द्वारा जनप्रतिनिधि-अभिभावक-शिक्षक मिलन संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पूर्व पथ निर्माण राज्य मंत्री महेंद्र नारायण […]

फोटो नं. 43 कैप्सन-संवाद गोष्ठी में शामिल नियोजित शिक्षक व व अभिभावक प्रतिनिधि, मनसाहीप्रखंड क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के 15वें दिन बीआरसी भवन के मुख्य द्वार पर प्रखंड इकाई द्वारा जनप्रतिनिधि-अभिभावक-शिक्षक मिलन संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पूर्व पथ निर्माण राज्य मंत्री महेंद्र नारायण यादव ने शिक्षकों की मांगों पर अपना अभिमत व्यक्त करते हुए मधेपुरा सांसद पप्पू यादव एवं समाजवादी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के प्रयासों की चर्चा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया. उन्होंने शिक्षकों से लोकतांत्रिक तरीके आंदोलन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि वे अपने स्तर से नेता लालू प्रसाद यादव समेत अन्य पक्षों को शिक्षकों की मांगों को लेकर जारी गतिरोध को समाप्त कर उन्हें न्याय दिलाने की मांग करेंगे. कार्यक्रम को लोजपा नेता चंपय किस्कू, मुखिया सीता देवी, स्टेट डेलिगेशन टीम के सदस्य मो नूर, शिक्षक नेता सीताराम मंडल, सरिता देवी, सपना कुमारी, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, संतोष मंडल, समीर सिंह, अरुण पासवान, मो जदूर आदि ने संबोधित किया एवं कार्यक्रम में अहम भूमिका निभायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कुमार शेखर ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें