Advertisement
आर्मी बहाली: 4635 अभ्यर्थी हुए शामिल
कटिहार: सिरसा गढ़वाल मैदान में सेना भरती के लिए कटिहार जिला से 4635 अभ्यर्थी रविवार को शामिल हुए. इसमें 509 अभ्यर्थी दौड़ प्रतियोगिता में पास हुए. तदुपरांत लंबी एवं ऊंची कूद और कागजातों आदि जांच के उपरांत 140 अभ्यर्थियों को मेडिकल के लिए भेजा गया. इस प्रकार सेना बहाली प्रक्रिया में 20 अप्रैल को अंतिम […]
कटिहार: सिरसा गढ़वाल मैदान में सेना भरती के लिए कटिहार जिला से 4635 अभ्यर्थी रविवार को शामिल हुए. इसमें 509 अभ्यर्थी दौड़ प्रतियोगिता में पास हुए. तदुपरांत लंबी एवं ऊंची कूद और कागजातों आदि जांच के उपरांत 140 अभ्यर्थियों को मेडिकल के लिए भेजा गया. इस प्रकार सेना बहाली प्रक्रिया में 20 अप्रैल को अंतिम दिन बांका जिले के प्रतिभागी सेना बहाली में भाग लेंगे. उपरोक्त जानकारी सेना भरती कार्यालय के अधिकारी कर्नल एचके गोपीनाथ ने दी है.
भरती के लिए श्रेणी, जन्मतिथि व शारीरिक मापदंड : सैनिक सामान्य श्रेणी, सैनिक तकनीकी, सैनिक लिपिक, स्टोरकीपर, सैनिक ट्रेडमैन (धोबी, कुक, मेस वेटर, कारपेंटर, नाई, मोची, टेलर, पेंटर, डेकोरेटर, सफाई कर्मी, मशालची) आदि श्रेणी शामिल है. जबकि सैनिक सम्मान श्रेणी के लिए 10 अप्रैल 1994 से 10 अक्तूबर 1997 के बीच जन्मतिथि वाले अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. अन्य सभी ट्रेड्स के लिए 10 अप्रैल 1992 से 10 अक्तूबर 1997 के बीच जन्मतिथि वाले अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे. सैनिक सामान्य श्रेणी, सैनिक तकनीकी, सहायक नर्सिग, सहायक वेटटेनरी, सैनिक ट्रेडमैन के लिए अभ्यर्थी के ऊंचाई 169 एवं सैनिक लिपिक स्टोर कीपर के लिए ऊंचाई 162 व वजन50 किलोग्राम हैं. जबकि आदिवासी अभ्यर्थी के सभी श्रेणी के लिए ऊंचाई 162 व वजन 48 किलोग्राम है.
इन कागजातों को लाना है जरूरी : मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान द्वारा निर्गत मैट्रिक, 10+2 एवं स्नातक का पंजीकरण कार्ड, प्रवेश पत्र, मूल अंक तालिका, बोर्ड सर्टिफिकेट, परित्याग प्रमाण पत्र आदि मांगे जाने पर प्रस्तुत करना होगा. साथ ही आवासीय प्रमाण पत्र अनुमंडल पदाधिकारी अथवा जिला पदाधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित व कंप्यूटर द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र ही मान्य होगा, जबकि जाति प्रमाण पर आदिवासी वर्ग के लिए जिला पदाधिकारी व अन्य वर्ग के लिए एसडीओ, बीडीओ व सरपंच द्वारा निर्गत होना चाहिए. चरित्र प्रमाण-पत्र ग्राम सरपंच के लेटरपैड पर या स्कूल के प्रधानाध्यापक, कॉलेज के प्राचार्य या पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किया गया हो. यह प्रमाण पत्र 10 अक्तूबर 2014 के बाद जारी किया हो तथा उसके उपर अभ्यर्थी का सत्यापित फोटो लगा हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement