28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माध्यमिक शिक्षक संघ ने धरना दिया

कटिहार: समाहरणालय के समक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ पटना के आह्वान पर आयोजित चार दिवसीय धरना कार्यक्रम के अंतिम दिन जिले के अनेक विद्यालयों के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, नियोजित एवं नियमित शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी पुस्तकालयाध्क्षों ने धरना कार्यक्रम में भाग लिया. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2015 की उत्तर-पुस्तिका […]

कटिहार: समाहरणालय के समक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ पटना के आह्वान पर आयोजित चार दिवसीय धरना कार्यक्रम के अंतिम दिन जिले के अनेक विद्यालयों के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, नियोजित एवं नियमित शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी पुस्तकालयाध्क्षों ने धरना कार्यक्रम में भाग लिया.
धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2015 की उत्तर-पुस्तिका मूल्यांकन कार्य को बाधित करने के लिए बोर्ड द्वारा भेजे गये नियुक्ति पत्र को डीइओ के कार्यालय से तामिला नहीं होने दिया. शिक्षकों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार जब हमारी मांग समान काम के लिए समान वेतन के तर्ज वेतनमान नहीं देती है. तब तक हमारा चरणबद्ध आंदोलन चलता रहेगा. मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार होता रहेगा.
19 अप्रैल से अनुमंडलवार शिक्षक सभी मूल्यांकन केंद्र का भ्रमण करेंगे तथा अपने आंदोलन को और तेज करेंगे. वक्ताओं में परमानंद पोद्दार, अशोक पाठक, अजीकरुर रहमान, कैसर आलम, चंद्रकली प्रसाद, प्रभात कुमार, अरुण कुमार झा, पवन भगत, ददन सिंह, तेजनारायण बोसाक, नीना, आरिफ हुसैन, शबनम कुमारी, मुनीम कमाली, सुमन कुमार, सुनील यादव, राजीव कुमार, कृष्ण कुमार, हरेराम सिंह, राजकमल कुमार, मधुसूदन, नरेंद्र कुमार यादव इत्यादि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें