कटिहार : शहर के मिरचाईबाड़ी स्थित आंबेडकर चौक पर शोभा ट्रैवल्स बस के चालक क ो स्थानीय लोगों ने जम कर पीटा. इस बात से आंबेडकर चौक पर काफी भीड़ जूट गयी. काफी देर तक वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. जो लोग बगल से गुजर रहे थे उन्होंने भी ड्राइवर पर हाथ साफ किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शोभा ट्रेवल्स बीआर 11 इ-1571 जो कटिहार से पूर्णिया के लिए चलती है. शुक्रवार को पूर्णिया से कटिहार आने के क्रम में भेरिया रेहिका के पोलिटेक्निक कॉलेज के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर पूर्णिया की ओर जा रहे दो लोगों को टक्कर मार दिया और चालक बस लेकर निकलते बने. घटना को देख स्थानीय लोगों में कु छ लोग घायल व्यक्ति को संभालने में जूट गये और कुछ बस का पीछे करने लगे. बस का पीछा करते हुए वह आंबेडकर चौक पहुंचा जहां पीछा कर रहे लोगों ने बस चालक को उतार कर पीटना आंरभ कर दिया. इस घटना को देख आसपास के भी लोग एकत्रित हो गये और चालक की जम कर पिटाई की. इस बीच आसपास से गुजर रहे लोगों ने भी अपनी खुन्नस बस चालक को पीट कर उतारा.
इस बीच उस सड़क पर काफी जाम लग गया. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची लेकिन वहां न बस चालक था और लोग थे. पुलिस को देख सब निकलते बने थे. फिलहाल इस संदर्भ में स्थानीय थाना में प्राथमिकी को लेकर घायल व्यक्ति और न ही चालक ने ही आवेदन दिया है.