अमदाबाद. अमदाबाद प्रखंड एवं मनिहारी प्रखंड के सीमा पर स्थित सत्यनारायण उच्च विद्यालय गोवागाछी के समीप गंगा पूजन व गंगा मंदिर निर्माण को लेकर श्रीश्री 108 संतोष गिरी महाराज के अगुवाई में शुक्रवार को पैदल जुलूस निकाला गया. इसमें शामिल कांग्रेस नेता अनिल यादव ने बताया कि श्री महाराज जी खूंटा हनुमान मंदिर थाना-बाड़ी, जिला दौलपुर (राजस्थान) से चल कर काशी बनारस पहुंचे और वहां से जीव काया को अर्पित कर काशी के अस्सी धामों के दर्शन करके गंगा मां की परिक्रमा, पैदल यात्रा 22 जुलाई 14 से करने निकले हैं. इसी बीच 89 दिन में गंगा नदी किनारे बसे गोवागाछी गांव के समीप पहुंचे और गांव के ही शिव मंदिर में महाराज जी ने रात्रि विश्राम किया और ग्रामीणों से अपनी पैदल यात्रा एवं गंगा परिक्रमा के बारे में बताया. गोवागाछी के ग्रामीणों ने गंगा पूजन एवं मां गंगा की मंदिर निर्माण को लेकर श्री महाराज से अनुरोध किया. साथ ही 29 अक्तूबर से तीन नवंबर 2014 तक गंगा पूजन कार्यक्रम भी किया गया. श्री यादव ने बताया कि श्रीश्री 108 संतोष गिरी महाराज की अगुवाई में सत्यनारायण उच्च विद्यालय गोवागाछी के समीप गंगा तट पर गंगा मां की मंदिर का निर्माण एवं गंगा पूजन को लेकर मनिहारी-अमदाबाद के बीच गंगा किनारे पैदल यात्रा जुलूस निकाली गयी. उन्होंने कहा कि गंगा मां की मंदिर निर्माण के लिए एसबीआइ बैंक खाता नंबर 31080025135 पर दानदाता दान की राशि जमा करा सकते हैं. मौके पर संतोष गिरी महाराज, अशोका बहन, कस्तुरी बाई, इंद्रदेव मंडल, देवल किशोर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
गंगा मंदिर निर्माण को लेकर निकाला जुलूस
अमदाबाद. अमदाबाद प्रखंड एवं मनिहारी प्रखंड के सीमा पर स्थित सत्यनारायण उच्च विद्यालय गोवागाछी के समीप गंगा पूजन व गंगा मंदिर निर्माण को लेकर श्रीश्री 108 संतोष गिरी महाराज के अगुवाई में शुक्रवार को पैदल जुलूस निकाला गया. इसमें शामिल कांग्रेस नेता अनिल यादव ने बताया कि श्री महाराज जी खूंटा हनुमान मंदिर थाना-बाड़ी, जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement